Dainik Athah

वृद्धाश्रम में केक काटकर मनाया अर्न्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस

– वृद्धजनों को शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओं का दिलाया जाएगा लाभ- सीडीओ
– सीडीओ अस्मिता लाल व वृद्धाश्रम के संवासी मुंशीराम ने लाईब्रेरी एवं मनोरंजन कक्ष का किया उद्घाटन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में आज अर्न्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस का मनाया गया। इस अवसर पर सीडीओ अस्मिता लाल व वृद्धाश्रम की संवासी इन्द्रा चौधरी एवं रावल मुरलीधर द्वारा केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सीडीओ अस्मिता लाल व वृद्धाश्रम के संवासी मुंशीराम द्वारा फीता काटकर लाईब्रेरी एवं मनोरंजन कक्ष का उद्घाटन किया गया।


उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 में दिये गये प्राविधानों के तहत पीपीपी मॉडल पर अशर्फी ग्रामोद्योग संस्था, अलीगढ द्वारा संचालित दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृद्धजनों को शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओं का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया और जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुये बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान कराया जाये तथा सुलह अधिकारी के माध्यम से सभी संवासियों की केस हिस्ट्री तैयार करायी जाये।


इस अवसर पर भागीरथ सेवा संस्थान, राजनगर द्वारा लाईब्रेरी के लिए एक अलमारी एवं संवासियों के पढ़ने के लिये धार्मिक पुस्तकें भेंट की गयी। वृद्धाश्रम में लायन्स क्लब, कविनगर द्वारा संवसियों के नेत्र परीक्षण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डासना के डाक्टरों की टीम द्वारा संवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमर जीत सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, अमिताभ शुक्ल निदेशक भागीरथ सेवा संस्थान, वृद्धाश्रम प्रभारी अर्पित, विनेश एवं वृद्धाश्रम की अधीक्षिका इन्द्रेश, एनजीओ संचालक ममता सिंह सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *