अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें निर्देशित किया गया कि योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समयान्तर्गत किया जाये ताकिअभ्यार्थियों को योजना का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न अधिनियम के तहत पंजीकृत मुकदमों की समय से विवेचना की जाए। इसके साथ ही समय से प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग को भोजा जाए ताकि उत्पीडित परिवारों को समय से राहत राशि का भुगतान हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय विनय कुमार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह गाजियाबाद द्वारा प्रतिभाग किया गया।