नगर निगम मुख्यालय में महापौर व नगरायुक्त ने दिए वॉलिंटियर्स को पौधे व सर्टीफिकेट
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। आजादी अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर महापौर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने स्वच्छता का संदेश दिया। गुरूवार को महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता तथा नगर आयुक्त की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय में आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
शहर की सफाई में विशेष योगदान देने वाले सफाई मित्र, स्वस्थ मोहल्ले, स्वस्थ आरडब्लूए, स्वस्थ ग्रही, टीम हंड्रेड वॉलिंटियर्स व अन्य को महापौर तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही शहर में कूड़ा पृथक्करण, हरा भरा शहर के लिए शहर वासियों को जागरूक किया गया
टीम हंड्रेड वॉलिंटियर्स को गाजियाबाद नगर निगम द्वारा टी शर्ट व कैप भी वितरित की। जिनको पहनकर वह शहर के प्रत्येक ज़ोन में शहर निवासियों को शहर हरा भरा बनाने के लिए जागरूक करेंगे और स्वच्छता में योगदान देंगे। शहर के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने विचार रखे गए, जिसमें शहर को स्वच्छ बनाने की बात कहीं गई। कार्यक्रम में गोबर से बनी वस्तुएं, सीएंडडी ने वेस्ट से बनी वस्तुएं, वेस्ट प्लास्टिक से बनी वस्तु की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, समस्त जोनल प्रभारी, समस्त एसएफआई, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेl