अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचल दस्ते ने गुरुवार को मुरादनगर में 8 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया इसके अलावा मुरादनगर टेलिफन एक्सचेंज के पास अवैध रूप से बनाई गई चार दुकानों को भी जीडीए के बुलडोजर ने तोड़ डाला। अवैध निर्माणों के खिलाफ जीडीए की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश के निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान के तहत प्रवर्तन जोन-2 के
मोदीनगर व मुरादनगर विकास क्षेत्र में वाद सं०-10/21 अनीष पुत्र सद्दीक द्वारा
टेलीफोन एक्सचेन्ज से बम्बा रोड पर मुरादनगर, गाजियाबाद पर लगभग 6000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अनधिकृत रूप से किये जा रहे 4 दुकानों के निर्माण को ध्वस्त किया गया।
वाद सं0-96/20-21 मास्टर इकबाल व श्याम सिंह आदि द्वारा अबूपुर के खसरा
सं0-59 व 60 पर लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से किये जा रहे अवैध प्लाटिंग
को ध्वस्त किया गया। निर्माण कार्यों को प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 सुशील कुमार चौबे,
विशेषकार्याधिकारी के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता राकेश कुमार सिंह, अवर अभियन्ता योगेन्द्र कुमार, योगेश वर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा व रामरूप सिंह चौहान एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ के साथ व प्राधिकरण पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।