Dainik Athah

गांधी जंयती की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक

गांधी जयंती पर सभी स्वच्छता अभियान चलाएं- डीएम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट बैठक की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाए।


उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर प्रात: 9 बजे कलेक्ट्रेट के समस्त सरकारी स्थानों पर देशभक्ति गीतों की रिकार्डिंग बजायी जाएगी। राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा उसके तुरंत बाद सभी कार्यालय के किसी बड़े कक्ष या हाल में महात्मा गांधी जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये। साथ ही उनके जीवन संघर्ष और देश सेवा के लिए किए गए कार्यों के बारे में संदेश दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सब लोग मिल जुलकर स्वच्छता अभियान में भागीदार बने।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि महात्मा गांधी की जयंती के दिन स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी नगर निकाय और नगर निगम के अधिशासी अधिकारी और नगर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। साथ ही कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रीय पर्व पर सावधानी के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा देश के महापुरूष लालबहादुर शास्त्री की जयंती को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस अनिल अग्रवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *