Dainik Athah

गाजियाबाद के 6 थानों को मिले नए प्रभारी निरीक्षक

एसएसपी ने खाली चल रहे थानों पर की नई नियुक्तियां, पुराने तबादलों में किया फेरबदल

अथाह संवादाता

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद जिले में हुए पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादलों के बाद अब थानों में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति का क्रम जारी है। इसी कड़ी में रविवार को 8 थानों में नई नियुक्ति की गई है। इनमें छह थानों को नए प्रभारी मिले हैं। इसके अलावा पूर्व में किए गए कुछ तबादलों में भी फेरबदल किया गया है।


एसएसपी पवन कुमार द्वारा रविवार को मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी देव पाल सिंह पुंडीर को सिहानी गेट थाने की कमान सौंपी थी। इसके अलावा इंदिरापुरम में निरीक्षक अपराध के पद पर तैनात सुनील कुमार को मधुबन बापूधाम का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से अजय कुमार को लोनी थाना प्रभारी, निरीक्षक राजेंद्र कुमार त्यागी को लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी, अखिलेश कुमार मिश्रा को थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर से साहिबाबाद थाना निरीक्षक अपराध, बृजेश कुमार कुशवाहा को पुलिस लाइन से थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक, भरत लाल शाह को थाना प्रभारी एएचटीयू व आनंद प्रकाश मिश्रा को प्रभारी स्वाट टीम क्राइम ब्रांच बनाया गया है।


इसके अलावा उप निरीक्षक पुनीत कुमार सिंह कोर्ट थाना ट्रोनिका सिटी से थाना लोनी महिला उप निरीक्षक मुनेश कुमारी को थाना नंद ग्राम से महिला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है। इससे पहले थाना कोतवाली में किए गए उनके तबादले को निरस्त कर दिया गया है। महिला उप निरीक्षक जय देवी गंगवार को भी थाना साहिबाबाद से महिला परामर्श केंद्र भेजा गया है और टीला मोड़ थाने में किया गया उनका पूर्व का तबादला निरस्त किया गया है। उप निरीक्षक जयपाल सिंह रावत को थाना इंदिरापुरम से एसएसआई मधुबन बापूधाम बनाया गया है। इससे पहले उन्हें कवि नगर का एसआई बनाया गया था, जो आदेश निरस्त किया गया है। उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह अब एसएसआई कवि नगर बने रहेंगे।

पहले उनका तबादला एसएसआई थाना मधुबन बापूधाम के लिए किया गया था, जो निरस्त किया गया है। उप निरीक्षक अंकित कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आईटीएस थाना मुरादनगर पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है। उप निरीक्षक सौरभ कुमार को लोनी बॉर्डर से चौकी प्रभारी इंद्रपुरी लोनी बनाया गया है। इसी तरह चुनाव सेल में तैनात उपनिरीक्षक अजय शर्मा को एसएसआई कौशांबी पद पर स्थानांतरित किया गया है। पहले उन्हें चौकी प्रभारी करण गेट थाना साहिबाबाद बनाया गया था, जो आदेश निरस्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *