– कलेक्ट्रेट सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन
– सभी जिलों में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– पूरे प्रदेश में 21 हजार लाभार्थियों को टूल किट प्रदान की गई
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। विश्वकर्मा जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार की एमएसएमई विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 100 महिला लाभार्थियों को टूल किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया। प्रदेश स्तर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 21 हजार लाभार्थियों को टूल किट प्रदान की गई। इसी के साथ-साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 11 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 171 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया गया। जनपद गाजियाबाद सहित प्रदेश के प्रत्येक जनपद में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 3 माह में 75 हजार परंपरागत दस्तकारों एवं हस्तशिल्पयों को लाभान्वित किया जायेगा।
जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत कुम्हार, मोची, सुनार, हलवाई, टोकरी बुनकर, दर्जी एवं नाई आदि ट्रेड में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण के उपरांत निशुल्क टूल किट वितरित की जाती है। इसी क्रम में आज जनपद की 100 महिला लाभार्थियों को दर्जी ट्रेड से संबंधित सिलाई मशीन तथा अन्य टूल किट प्रदान कराई गई है।