अथाह संवाददाता
मोदीनगर।13 यूपी कन्या वाहिनीं के तत्वाधान में जीडीएम पीजी कॉलेज में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 129 के दौरान योगाभ्यास एवं शारीरिक व्यायाम से शिविर की शुरुआत हुई। शिविर में एनसीसी कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण एवं मानचित्र अध्ययन फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट का अभ्यास कराया गया। एनडीआरएफ की 8 बटालियन के निरीक्षक संदीप उपाध्याय उप निरीक्षक शिवानी एवं उनकी टीम ने आपदा के दौरान एनसीसी कैडेटों को उससे निपटने एवं जनमानस की सहायता के लिए अभ्यास कराया तथा से संबंधित डेमो देकर कैडेटों को लाभान्वित किया।
प्रशिक्षण शिविर में आपदा के दौरान घायलों की सहायता से संबंधित प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए सीपीआर से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रदर्शन किया गया। एनसीसी कैडेट्स को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए खेल क्रीडा का आयोजन किया गया। कर्नल दीपचंद कैंप कमांडेंट एनसीसी कैडेटों एवं उपस्थित स्टाफ ने एनडीआरएफ टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इन गतिविधियों का आयोजन कर्नल दीपचंद कैंप कमांडेंट के दिशा निर्देशन में किया गया। गतिविधियों के कुशल संचालन में सहयोगी एनसीसी अधिकारियों सूबेदार मेजर कन्या कैडेट एवं सेना के जवानों की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट प्रियंका शर्मा, लेफ्टिनेंट डॉक्टर ममता, लेफ्टिनेंट अर्चना अवस्थी, डॉक्टर सारिका पांडे, सीनियर जीसीआई सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह भंडारी, सूबेदार मेजर सतीश कुमार, नायक सूबेदार करण सिंह, बीएचएम रमेश सिंह और 317 कैरेट उपस्थित रहे।