Dainik Athah

गाजियबाद के 31 इंस्पेक्टरों का गैर जनपदों में तबादला

– गैर जिलों से भी 26 नए इंस्पेक्टर गाजियाबाद आए


अथाह संवाददाता:
गाजियाबाद। मिशन 2022 यानी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। गाजियबाद जिले में तैनात 31 इंस्पेक्टरों का गैर जनपदों में तबादला किया गया है। वहीं गैर जिलों से भी 26 नए इंस्पेक्टर गाजियाबाद भेजे गए है। तबादलों में करीब एक दर्जन इंस्पेक्टर ऐसे हैं, जो थाना प्रभारी है।


जिन इंस्पेक्टर को गैर जनपदों में भेजे गया हैं, उनमें संदीप कुमार सिंह, लक्ष्मण वर्मा, अनिल कुमार शाही, विष्णु कुमार कौशिक, राजीव कुमार, शैलेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह बिसारे, देवेंद्र सिंह बिष्ट, हरिओम सिंह व प्रतिभा सिंह का मेरठ तबादला हुआ है। इसके अलावा संजीव कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, उमेश पंवार, राजेश चतुर्वेदी, नीरज कुमार सिंह, अशोक पाल सिंह, बबीता तोमर, रण सिंह, अजय कुमार सिंह, सुनीता राणा, मोहम्मद असलम एवं प्रदीप कुमार को बुलंदशहर भेजा गया है। इसके साथ ही जितेंद्र कुमार सिंह, दलीप सिंह, संजय कुमार पांडे, महेंद्र सिंह और मिथिलेश कुमार उपाध्याय का हापुड़ तबादला हुआ है।

इसके अलावा मेरठ से इंस्पेक्टर अवधेश कुमार माहौर, आनंद प्रकाश मिश्र, अब्दुल रहमान सिद्दीकी, बृजेश कुमार कुशवाहा, भरत लाल शाह, मनीष बिष्ट, राजेंद्र कुमार त्यागी व संध्या वर्मा को गाजियाबाद भेजा गया है। बुलंदशहर से अल्ताफ अंसारी, वीरेंद्र कुमार शर्मा, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार शर्मा, राजेश कुमार रूहेला, जितेंद्र कुमार तिवारी, जयवीर सिंह, अवधेश कुमार त्रिपाठी, देवराम, रामाकांत यादव, योगेंद्र मलिक, दीक्षित कुमार त्यागी व सचिन कुमार को जिले में भेजा गया है। इसके साथ ही बागपत से नेहा चौहान, अजय कुमार शर्मा आए हैं। इससे अलग हापुड़ से योगेश बालियान और अजय कुमार का गाजियाबाद ट्रांसफर हुआ है। इतने बड़े स्तर पर हुए तबादलों से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है। माना जा रहा है कि चुनावों से पहले अभी और भी कई बार पुलिस विभाग में फेरबदल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *