Dainik Athah

डीएम ने लोनी व रजापुर ब्लॉक का किया दौरा

– नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पढ़ाया निष्पक्षता व पारदर्शिता से कार्य करने का पाठ
– डीएम और सीडीओ ने किया कैंटीन का उद्घाटन

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दो विकासखंड रजापुर एवं लोनी का भ्रमण किया।उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ,जिला विकास अधिकारी भाल चंद्र त्रिपाठी,जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी उपायुक्त स्वरोजगार सुधा कुमारी एवं खंड विकास अधिकारी लोनी अजितेशसिंह, उपजिलाधिकारी लोनी शिवांगी शुक्ला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।इस मौके पर नव -निर्वाचित ग्राम प्रधानों को विकास की योजनाओं के प्रति संवेदीकरण ,संचारी रोग के नियंत्रण एवं उसके बचाव के प्रति जागरूकता ,प्रधानों को प्रोत्साहित कर गांव में निरंतर साफ़ सफ़ाई अभियान चलाने और गांव के विकास को पारदर्शी ढंग से बिना पक्षपात शीघ्र पूर्वक संपन्न कराने के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज़िला विकास अधिकारी भाल चंद्र त्रिपाठी ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो को बधाई देते हुए ग्राम पंचायतों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों से सभी प्रधानो को जागरुक कर अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया । ज़िलाधिकारी ने ग्राम प्रधानो को निर्वाचित होने की बधाई देते हुए उन्हें सर्वप्रथम निष्पक्षता से कार्य करने की प्रेरणा दी तथा संचारी रोग से बचाव के लिए सघन साफ-सफाई ,फ़ोगिंग़,सैनिटाइजेशन और नालियों की नियमित सफ़ाई और एंटी लार्वा के छिड़काव , स्वच्छ पेयजल हेतु पाइप पेयजल परियोजना का संचालन तथा हंडपम्प के नियमित रख रखाव, दूषित जल वाले हंडपम्प का चिन्हीकरण , व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय के प्रयोग हेतु प्रोत्साहन , रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण और नियमित सफ़ाई,सोक पिट के निर्माण कर जल संचयन की गतिविधियों को बढ़ावा देने,सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण की अपील की। उन्होंने पार्कों, ओपन जिम तथा खेल के मैदान के विकास और अनुरक्षण हेतु निर्देशित किया ।


तालाबों की साफ़ सफ़ाई एवं सौंदर्यिकरण एंटी लारवा का छिड़काव नालियों की साफ-सफाई रास्तों की साफ-सफाई पेयजल परियोजनाओं के सुचारू संचालन से आम जनमानस के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा जिससे शासन प्रशासन की छवि भी उज्ज्वल होगी।उन्होंने पंचायत भवन को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित कर उनमें जन सुविधा केंद्रों की स्थापना और उस के माध्यम से जनता को शासन की सभी योजनाओं को प्राप्त करने में शीघ्रता तथा सहूलियत प्राप्त होने की मंशा प्रकट की ।समस्त विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण कर शिक्षा के लिए बेहतर ढंग से अनुकूल बनाना ,आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर कर , ग्राम में भ्रमण कर छोटे बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को वहां भेजकर उन्हें सीखने को प्रेरित करना जिससे वह भविष्य में जब विद्यालय में प्रवेश करें तो बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें ।वृक्षारोपण की महत्ता को देखते हुए उनके संरक्षण इस प्रकार से करना कि वृक्ष जीवित रहे ,और उनका रोपण एक औपचारिकता मात्र ना हो जाए और बाद में पुष्पित पल्लवित हो।


इस अवसर पर विकास खंड लोनी के परिसर में एनआरएलएम के एसएचजी द्वारा एक कैंटीन के संचालन किए जाने का उद्घाटन भी ज़िलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *