गुरुवार का दिन उत्तर प्रदेश के लिए विशेष था। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार घोषणाओं की झड़ी लगाई है उससे उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा ‘खेला’ के लिए पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में आ चुकी है। उन्होंने इसमें किसी वर्ग को निराश नहीं किया। मतदाताओं के सबसे बड़े वर्ग युवाओं का ध्यान रखते हुए एक करोड़ युवाओं को टैबलेट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भत्ता देने की घोषणा की है वह निश्चित रूप से युवाओं को आकर्षित करेगी। इसके साथ ही स्मार्ट फोन भी दिये जायेंगे। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी उन्होंने खजाने का मुंह खोल दिया। उन्होंने 28 लाख कर्मचारियों को 28 फीसद महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर कर्मचारियों को भाजपा की तरफ मोड़ने का काम किया है।
इसके साथ ही अधिवक्ताओं समेत हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है। दूसरी तरफ भाजपा संगठन पहले से ही चुनावी मोड में आ चुका है। संगठन इन दिनों पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में व्यस्त है। इस समय संगठन के कील- कांटे दुरुस्त करने के साथ ही महामंत्री संगठन सुनील बंसल एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लगातार बैठकों में व्यस्त है। अब जिस प्रकार का दाव बाबा ने खेला है उसकी काट विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा। बहरहाल भाजपा के साथ ही बाबा ने ‘खेला’ के लिए मैदान तैयार कर दिया है। लोकलुभावन घोषणा रूपी खेला का असर इतना है कि गुरुवार को विपक्ष के जो नेता लगातार बयान दे रहे थे वे सोच विचार में लगे हैं।