Dainik Athah

दूसरे प्रदेशों को पछाड़ यूपी बना टीकाकरण में नंबर वन

– यूपी ने कायम की मिसाल, वैक्सिनेशन छह करोड़ पार
– दूसरे प्रदेशों को पछाड़ यूपी बना टीकाकरण में नंबर वन
– 14 दिनों के अंदर एक करोड़ टीकाकरण कर अपने लक्ष्य के करीब पहुंचा यूपी
– टीकाकरण में महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों से आगे निकला यूपी
– यूपी में 6 करोड़ से अधिक टीकाकरण की दी गई डोज
– 500 से कम हुए यूपी में सक्रिय केस, 24 घंटों में मिले 27 नए मरीज
– एक दिन में 22 लाख से अधिक टीकाकरण करने वाला पहला राज्य है यूपी

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। यूपी ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड हासिल किया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल समेत दूसरे कई राज्यों से आगे निकल 6 करोड़ से अधिक टीकाकरण की डोज दी हैं। यह आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं अधिक है। यूपी टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश है। ट्रिपल टी की रणनीति व टीकाकरण से यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत ह्यसबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीनह्ण के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।
प्रदेश में वैक्सीन की पहली खुराक 5 करोड़ 07 लाख से अधिक और 94 लाख से अधिक वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। बता दें कि मेगा वैक्सिनेशन में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर यूपी देश के दूसरे प्रदेशों के समक्ष नजीर पेश कर चुका है। योगी सरकार ने मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसके सापेक्ष में यूपी ने 22 लाख लोगों का टीकाकरण किया था। जो एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण था। एक दिन में अब तक सबसे अधिक वैक्सीन की डोज लगाकर योगी सरकार रिकार्ड बना चुकी है। इससे पहले बीते 24 जून को नौ लाख तीन हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


– 14 दिनों के अंदर एक करोड़ टीकाकरण कर अपने लक्ष्?य के करीब पहुंचा यूपी
यूपी में टीकाकरण अभियान को गति देते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। तीन अगस्त को यूपी ने पांच करोड़ टीकाकरण कर एक कीर्तिमान बनाया था वहीं महज 14 दिनों में एक करोड़ टीकाकरण कर यूपी ने छह करोड़ टीकाकरण कर अपने निर्धारित टीकाकरण लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्?य निर्धारित किया है। मिशन जून के तहत प्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन प्रदेश में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 हजार टीके की डोज दी गई।


– यूपी ऐसे रहा महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से अव्वल
25 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां काम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा कहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। वेस्ट बंगाल में अब तक तीन करोड़ 47 लाख, केरल में दो करोड़ 47 लाख,महाराष्ट्र में पांच करोड़ 03 लाख, दिल्ली में एक करोड़ 17 लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 72 लाख ही वैक्सिनेशन किया गया है।


– बीते 24 घंटों में 54 जनपदों में नहीं मिला नया केस
घटते संक्रमण के बीच यूपी के हालातों में तेजी से सुधार हुआ है। बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 21 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। बता दें कि प्रदेश के 17 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, देवरिया, फरुर्खाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।


– 500 से कम हुए यूपी में सक्रिय केस
दूसरे प्रदेशों के मुकाबले यूपी में एक्टिव कोविड केस की संख्या अब 500 से घटकर महज 420 रह गई है। अब तक 06 करोड़ 94 लाख 67 हजार 980 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 01 लाख 83 हजार 270 कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसमें 27 नए लोगों में संक्रमण पाया गया। कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी और पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसद दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *