मोदीनगर। 35 यूपी वाहिनीं एनसीसी मोदीनगर के कैडेट्स ने शुक्रवार को आज़ादी की 75वी वर्षगांठ मनाए जाने के अनुक्रम में ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत रेलवे रोड पर शहीद मेजर आसाराम त्यागी (महावीर चक्र)की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। वाहिनी के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू (सैना मेडल) एवं वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेएस पवार द्वारा वाहिनी के सूबेदार मेजर अमित राणा एवं कैडेट्स के साथ अपने राष्ट्रीय नायक शहीद मेजर आशाराम त्यागी (महावीर चक्र) की प्रतिमा पर रीथ (wreath) चढ़ाकर उन्हें नमन करते हुए देश के लिये उनके द्वारा किये गए संघर्षो एवं गौरवशाली इतिहास के बारे में एन सी सी कैडेट्स को जानकारी दी।
इस दौरान कैडेट्स ने अपने डिल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए आम जन को आर्म्ड फोर्सेस की महत्ता का अद्भूत नमूना प्रदर्शित किया। मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर ने बताया कि स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ मनाने के पूरे देश में 75 राष्ट्रीय नायकों की प्रतिमाओं को अडॉप्ट कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं उनके गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी देने के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित करा रही है। इस अवसर पर ले० डॉ ० मुकेश कुमार, सूबेदार विक्रम सारू, हवलदार अजय, मोहम्मद इक़बाल ,नरेश, जितेंदर ,एवं एवं सी सी कैडेट्स विशाल, वनसिका, महिमा, आस मोहम्मद आदि का विशेष सहयोग रहा।