कई थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण, सड़कों पर अतिक्रमण से नाराज
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर डीआईजी व एसएसपी गाजियाबाद ने शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी जस्सीपुरा मोड़ स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर के अलावा कई थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई।
डीआईजी अमित पाठक ने नगर क्षेत्र में पैदल गश्त किया। उन्होंने थाना कोतवाली नगर, विजयनगर व सिहानीगेट थाना क्षेत्रों में सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दुधेश्वरनाथ मंदिर पर पुलिस प्रबन्ध एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर डीआईजी ने तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीआईजी अमित पाठक द्वारा जस्सीपुरा मोड, गौशाला फाटक, हापुड तिराहा, दिल्ली गेट बाजार, नया बस अड्डा, प्रताव विहार कट, सम्राट चौक व सिद्दार्थ विहार क्षेत्र में पैदल गस्त कर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की गई तथा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्व निरन्तर कडी कार्रवाई करने एवं कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन कराने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया।