प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। वर्ष 2021 के प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रथम दिन महापौर आशा शर्मा ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुराना बस अड्डा रोडवेज के प्रांगण में परिवहन विभाग गाजियाबाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा थी। महापौर ने सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रचार वाहन द्वारा गाजियाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात नियमों एवं वाहन चलाते समय क्या क्या सावधानी बरती जाए से संबंधित आॅडियो के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित सड़क सुरक्षा से संबंधित शुभंकर का जिला स्तर पर अनावरण भी महापौर ने किया। महापौर द्वारा अपने संबोधन में आम जनमानस से यातायात नियमों के पालन किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।
इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विश्वजीत प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, मनोज मिश्रा, यातायात निरीक्षक परमहंस तिवारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन एवं आॅटो- टेंपो एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं चालक तथा आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
– गाजियाबाद की छात्रा रोजी आजमी ने बनाया था शुभंकर, मिला था प्रथम पुरस्कार
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय शुभंकर चयन प्रतियोगिता में गाजियाबाद जिले की छात्रा रोजी आजमी द्वारा बनाये गए शुभंकर को प्रथम परुस्कार मिला था। प्रदेश सरकार द्वारा इसे सड़क सुरक्षा के शुभंकर के रूप में चयन किया गया था।