मोदीनगर। मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के भोजपुर ब्लॉक में आयोजित संचारी रोगों की रोकथाम के तहत स्वच्छता अभियान रैली की शुरूआत हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चौधरी कृष्णवीर सिंह भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के तहत ब्लाक के प्रत्येक ग्रामों में एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिससे कि मच्छरों से होने वाले रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि ना फैल पाए तथा साथ ही साथ हैजा आदि विभिन्न रोगों पर रोक लग सके। इस मौके पर कहा गया कि आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में लगभग सभी अस्पतालों में बेड कोरोना के मरीजों से भरे हुए हैं ऐसे समय में किसी अन्य बीमारियों का फैलना अधिक खतरे की बात है। इस वर्ष यह स्वच्छता अभियान अधिक महत्व रखता है क्योंकि कोरोना से वैसे ही समाज में डर व्याप्त है, यदि इस समय समाज में संचारी रोग बढ़ जाता है तो अधिक खतरा उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा ऐसे हालात में स्वच्छता अभियान द्वारा संचारी रोगों को बढ़ने से रोकना है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चौधरी कृष्णवीर सिंह, बीडीओ फैजल खान, एडीओ शर्मा जी के साथ सभी सचिव एवं स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।