दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे से होकर किराया होगा 80 रुपये
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। अब कौशांबी से मेरठ का सफर मात्र डेढ़ घंटे में पूरा कीजिए। वह भी बगैर किसी जाम के दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे से होकर।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बृहस्पतिवार से कौशांबी से मेरठ की बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है। अब हर दो घंटे पर कौशांबी एवं मेरठ से बसें मिलेगी। बृहस्पतिवार को कौशांबी बस स्टेशन पर कौशाम्बी से मेरठ वाया दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे होकर नई सेवा का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान सेवा प्रबंधक एमके सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक शरद सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त बीएल मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कौशांबी नरेन्द्र कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक साहिबाबाद बीपी अग्रवाल, गाजियाबाद एनके वर्मा, लोनी एके दास, उपस्थिति थे।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक साहिबाबाद बीपी अग्रवाल ने बताया कि कौशांबी से मेरठ वाया मोदीनगर का किराया 72 रुपये है तथा कौशाम्बी से मेरठ वाया एक्सप्रेस-वे किराया 80.00 है। वर्तमान में किराये में टोल टैक्स सम्मिलित नहीं है। यह सेवा प्रात: 06.30 बजे से प्रारम्भ होकर प्रति डेढ़ घंटे के अंतराल पर शाम 8.30 बजे तक संचालित होगी। यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर प्रति बस अंतराल समय को आगामी समय में कम किया जा सकता है।
अग्रवाल ने बताया कि बस सेवा हर दो घंटे के अंतराल पर चलेगी। यात्रा के दौरान मात्र डेढ़ घंटे का समय लगेगा।
Great information, it will help a lot to traveling people who do up and down on daily basis, and it will also help to rid corona because people will reach their destination timely and would not suffer much time in Corona pandemic.