Dainik Athah

चंद मिनटों में घर बैठे पैन कार्ड को आधार से करें लिंक, यह है पूरा प्रोसेस

अथाह डेस्क ,दिल्ली । आधार से पैन कार्ड लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है। अगर आपने अब तक आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है, तो तुरंत करा लें। नहीं तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है और आप पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। आज हम आपको यहां पूरा प्रोसेस बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे-बैठे ही दोनों डॉक्यूमेंट्स को आपास में जोड़ सकेंगे। आइए जानते हैं…    

आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है। जानिए घर बैठे कैसे आप आधार से पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

ऐसे करें पैन से आधार कार्ड लिंक 

  • सबसे पहले आपको Income Tax की ई-फाइलिंग पोर्टल www1.incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉग इन करना होगा
  • वेबसाइट के लेफ्ट साइड में आपको ‘Link Aadhaar’ का ऑप्शन दिखेगा
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने नया टैब खुलेगा
  • इसमें आपको PAN नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में दर्ज नाम डालना होगा 
  • इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को ओके करके एवं कैप्चा कोड भरकर आप इन दोनों दस्तावेजों को लिंक करा सकते हैं
  • इसके बाद आपको कंफर्मेशन आ जाएगा और अगर आपके दोनों दस्तावेज पहले से लिंक हैं तो इसकी सूचना भी आपको मिल जाएगी

नोट: आपको बता दें कि इस पोर्टल पर लॉगिन करने की भी जरूरत नहीं है। बस आपके पास आधार और पैन कार्ड का नंबर होना चाहिए।

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप SMS के जरिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा सकते है
  • इसके लिए आपको मोबाइल में मैसेज बॉक्स में जाकर UIDPN टाइप करें
  • स्पेस देकर पैन और आधार कार्ड का नंबर एंटर करें
  • अब 567678 या 56161 नंबर पर सेंड कर दें 
  • इसके बाद इनकम टैक्स विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक की प्रक्रिया में डाल देगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *