Dainik Athah

मुख्यमंत्री का पउप्र का तूफानी दौरा, कल गाजियाबाद पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ

कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का उद्घाटन करने के बाद रात्रि विश्राम भी गाजियाबाद में ही करेंगे मुख्यमंत्री

पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों की ले सकते हैं बैठक

रविवार को मेरठ स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों के साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष व महामंत्री के साथ करेंगे बैठक

अथाह संवाददाता, गाजियाबाद।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे पर है। इस दौरान जहां वे गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करेंगे, वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद एवं मेरठ में भाजपा के सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहले मुरादाबाद पहुंचेंगे। यहां पर वे सांसदों, विधायकों, भाजपा जिला, क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ बैठक करने के बाद गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। गाजियाबाद वे पांच बजे पहुंच जायेंगे। यहां वे सीआईएसएफ हेलीपैड पर आयेंगे। जहां से वे कार द्वारा इंदिरापुरम शक्ति खंड स्थित कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, पर्यटन, धमार्थ कार्य एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सांसद डा. सत्यपाल सिंह, डा. अनिल अग्रवाल, एमएलसी दिनेश गोयल, विधायक सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी, डा. मंजू शिवाच, महापौर आशा शर्मा भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। सभा के समापन के बाद धन्यवाद विधायक सुनील शर्मा करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विकास संबंधी अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी गाजियाबाद के सीआईएसएफ में करेंगे। वे रविवार को यहां से मेरठ जायेंगे। सूत्र बताते हैं कि इससे पूर्व वे जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं। मेरठ में वे सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिकी विभाग में पुस्तकालय भवन एवं कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा के मेरठ मंडल के सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ बैठक करेंगे। वे शाम को गाजियाबाद आयेंगे तथा हिंडन एयर फील्ड आकर राजकीय वायु यान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *