गाजियाबाद। अथाह संवाददाता,
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर संचालित नमो भारत ट्रेन और इसके सभी स्टेशनों पर सुरक्षा जांच सख्त कर दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन परिसरों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सभी नमो भारत स्टेशनों पर प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सघन जांच की जा रही है। मेटल डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
25 से 26 जनवरी तक पार्किंग बंद
न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था का उपयोग करें।बाहरी सुरक्षा भी सख्त
स्टेशनों की बाहरी सुरक्षा भी मजबूत की गई है। उत्तर प्रदेश क्षेत्र में स्थित नमो भारत स्टेशनों पर यूपी एसएसएफ (UPSSF) की अतिरिक्त तैनाती की गई है, जबकि स्टेशनों के बाहरी हिस्सों की सुरक्षा स्थानीय पुलिस बल संभाल रहा है। इसके अलावा बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बॉर्डर प्वाइंट्स पर बैरियर, वाहनों की जांच
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा के संबंध में कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों और बॉर्डर प्वाइंट्स पर विशेष पुलिस बैरियर लगाए गए हैं और वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
नागरिकों से सहयोग की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि गणतंत्र दिवस का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।


