Dainik Athah

जीडीए की नीलामी में 11 प्रॉपर्टियों की सफल विक्री , माह भर में 429 करोड़ की अनुमानित आय

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद।गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को प्राधिकरण के सभागार कक्ष में विभिन्न योजनाओं के रिक्त आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल एवं ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल के निर्देशन में आयोजित इस नीलामी में निवेशकों ने उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ भाग लिया।नीलामी के माध्यम से प्राधिकरण को लगभग 234.11 करोड़ की आय होने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 8 जनवरी 2026 को आयोजित नीलामी में 11 संपत्तियों के विक्रय से लगभग 194 करोड़ की आय प्राप्त हुई थी। इस प्रकार जनवरी माह में आयोजित दोनों नीलामियों से जीडीए को कुल मिलाकर लगभग 429 करोड़ की उल्लेखनीय आय होने की संभावना है।नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल तथा ग्रुप हाउसिंग श्रेणी के भूखंड शामिल रहे। विशेष रूप से शास्त्री नगर योजना के आवासीय भूखंडों पर निवेशकों ने असाधारण रुचि दिखाई।

शास्त्री नगर की बागवाली कॉलोनी में स्थित दो आवासीय भूखंड, जिनका रिज़र्व प्राइस 60,000 प्रति वर्गमीटर था, क्रमशः 2,20,000 एवं 2,60,000 प्रति वर्गमीटर की रिकॉर्ड दरों पर विक्रय हुए।कोशांबी योजना के आवासीय भूखंड, जिनका रिज़र्व प्राइस 93,000 प्रति वर्गमीटर निर्धारित था, 1,61,000 एवं 1,95,000 प्रति वर्गमीटर की ऊँची दरों पर नीलाम हुए। वहीं वैशाली योजना में 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाला स्कूल भूखंड 92,000 प्रति वर्गमीटर के रिज़र्व प्राइस के मुकाबले 95,500 प्रति वर्गमीटर की दर से लगभग 3.82 करोड़ में बिका।नीलामी का प्रमुख आकर्षण कोयल एन्क्लेव योजना के दो ग्रुप हाउसिंग भूखंड रहे। 60,000 प्रति वर्गमीटर के रिज़र्व प्राइस वाले ये भूखंड 60,400 एवं 60,450 प्रति वर्गमीटर की दर से बिके, जिससे प्राधिकरण को लगभग 158.03 करोड़ की आय प्राप्त हुई।

इन्द्रप्रस्थ योजना में ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक भूखंड भी नीलामइन्द्रप्रस्थ योजना के पॉकेट-डी में स्थित 4353 वर्गमीटर क्षेत्रफल का ग्रुप हाउसिंग भूखंड 43,500 प्रति वर्गमीटर के रिज़र्व प्राइस के सापेक्ष 56,500 प्रति वर्गमीटर की दर से लगभग 24.59 करोड़ में विक्रय हुआ। वहीं पॉकेट-ई में स्थित 195-195 वर्गमीटर के दो व्यावसायिक भूखंड 62,000 प्रति वर्गमीटर की दर से लगभग 1.20 करोड़ प्रति भूखंड में नीलाम किए गए।पारदर्शी कार्यप्रणाली से बढ़ा निवेशकों का विश्वासयह नीलामी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की पारदर्शी कार्यप्रणाली, सुव्यवस्थित नीतियों एवं योजनाओं के प्रति निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। अपेक्षा से अधिक प्राप्त प्रतिफल ने भविष्य की नीलामियों के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *