Dainik Athah

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के बड़े कदमकैलेंडर ईयर 2025–26 में ऐतिहासिक उपलब्धियां,

2026 में विकास को नई गति

अथाह संवाददाता,

गाजियाबाद।गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वर्षांत संवाद बैठक के माध्यम से कैलेंडर ईयर 2025–26 के दौरान हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों और आगामी वर्ष 2026 की विकास योजनाओं का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। बैठक में जीडीए सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि आवासीय योजनाओं, आधारभूत संरचना, कनेक्टिविटी, डिजिटल सेवाओं और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में जीडीए ने उल्लेखनीय प्रगति की है। आने वाला वर्ष गाजियाबाद को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और स्मार्ट शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक सिद्ध होगा।हरनंदीपुरम नई आवासीय योजनातीन से चार माह में धरातल पर उतरने की तैयारीजीडीए की महत्वाकांक्षी हरनंदीपुरम नई आवासीय योजना को प्राधिकरण बोर्ड द्वारा 02 सितंबर 2025 को स्वीकृति प्रदान की गई थी।

यह योजना लगभग 521 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है, जिसमें 08 राजस्व ग्रामों की भूमि किसानों से आपसी सहमति के आधार पर क्रय की जा रही है।प्रथम चरण में 330 हेक्टेयर भूमि क्रय का प्रस्तावअब तक 55 हेक्टेयर भूमि का क्रय पूर्ण115 हेक्टेयर भूमि पर सहमति प्राप्त, क्रय प्रक्रिया प्रस्तावितकंसलटेंट का चयन, इन्सेप्शन रिपोर्ट प्रस्तुत30 दिसंबर 2025 को ले-आउट का प्रस्तुतीकरणप्राधिकरण के अनुसार, यह योजना आगामी तीन से चार महीनों में धरातल पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है।मधुबन-बापूधाम आवासीय योजनाकिसानों को विकसित भूखंड, 4000 करोड़ की परिसंपत्तियों का निस्तारणवर्ष 2004 में परिकल्पित मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना का कुल क्षेत्रफल 1374 एकड़ है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बड़ी राहत देते हुए:800 एकड़ भूमि के बदले काश्तकारों को 06 प्रतिशत विकसित भूखंडतलपट मानचित्र के आधार पर 762 भूखंडों का आवंटन27 एवं 28 सितंबर 2025 को लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से आवंटनआवंटन के पश्चात किसानों की समस्याओं का समाधानजीडीए ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लगभग 4000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का निस्तारण आगामी वर्ष में प्रस्तावित है।

साथ ही, योजना क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए करीब 250 करोड़ रुपये की निविदाएं आमंत्रित करने की तैयारी है।एनएच-58 से मधुबन-बापूधाम को जोड़ने वाला आरओबीमई 2026 तक पूर्ण होने का लक्ष्यमधुबन-बापूधाम योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग-58 (एनएच-58) से जोड़ने के लिए करीब 90 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।अप्रोज रोड व आरई वॉल निर्माण: उ.प्र. राज्य सेतु निगम लिमिटेडमुख्य आरओबी निर्माण: रेलवे विभागआरओबी के पूर्ण होने से मधुबन-बापूधाम के साथ-साथ स्वर्णजयंतीपुरम, कर्पूरीपुरम, गोविंदपुरम और आसपास के क्षेत्रों को मेरठ रोड से सीधी व बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।गाजियाबाद में विकास को नई रफ्तारबुनकर मार्ट से थीम पार्क तक परियोजनाएं अंतिम चरण मेंशहर में बुनियादी ढांचे, पर्यटन, आवास और सामाजिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर कार्य तेज़ी से जारी है।बुनकर मार्ट/मधुबन कन्वेंशन सेंटरमधुबन-बापूधाम योजना में 155 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देशीय बुनकर मार्ट कम एक्सपो सेंटर अंतिम चरण में है।भूतल: शोरूम, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस रूम, बुनकर शॉप्स, फूड कोर्ट, ओपन थिएटरप्रथम तल: कन्वेंशन हॉल, एक्सपो सेंटर, कार्यालयद्वितीय तल: डबल हाइट एक्सपो हॉल, बुनकर आवासअनुरक्षण व प्रबंधन हेतु ईओआई प्रक्रिया प्रस्तावितपार्क एवं सौंदर्याकरण परियोजनाएंवेस्ट टू वंडर पार्कइंदिरापुरम योजना में 1450 एकड़ क्षेत्रफल में ‘संस्कृत दर्शन पार्क’ के रूप में विकसित हो रहा यह पार्क पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देगा।रामायण थीम पार्ककोयल एन्क्लेव योजना में 22,700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रामायण आधारित थीम पार्क विकसित किया जा रहा है।

15 कलाकृतियांऑडियो-विजुअल शोबच्चों के खेल क्षेत्र व थिएटर वर्ष 2026 में जनता के लिए प्रस्तावितप्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)3496 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण पूर्णजीडीए द्वारा विभिन्न योजनाओं में 3496 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण पूर्ण कर आवंटन किया जा चुका है—मधुबन-बापूधाम: 856डासना: 432प्रताप विहार: 1200नूरनगर: 480ग्राम निवाड़ी (मोदीनगर): 528मधुबन-बापूधाम योजना में रजिस्ट्री प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।वैशाली में बनेगा उत्सव भवनमुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में वैशाली क्षेत्र में 1800 वर्ग मीटर में उत्सव भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह भवन गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को विवाह एवं सामाजिक आयोजनों के लिए किफायती, सुव्यवस्थित स्थल उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा फिक्स यूजर फीस मॉडल पर संचालित होगी।डिजिटल क्रांति: पहल पोर्टलPAHAL Portal (Public Access for Housing and Property Allotment Login) का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में किया गया था।यह पोर्टल एक सिंगल विंडो, पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी प्रणाली है, जिसके माध्यम से—संपत्ति भुगतानलेजर रिपोर्टकिश्तों का पुनर्निर्धारणसभी संपत्ति संबंधी सेवाएंएक क्लिक में उपलब्ध हो रही हैं।

नन्दग्राम योजना: 77 नए आवासीय भूखंडनन्दग्राम योजना में 77 आवासीय भूखंडों की नई योजना तैयार की जा रही है।भूखंड आकार: 60 से 210 वर्ग मीटरआवंटन: लॉटरी प्रणालीलॉन्च: नए वर्ष की शुरुआत में संभावितअन्य प्रमुख उपलब्धियां व आगामी परियोजनाएंतुलसी निकेतन का पुनर्विकासराजनगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमकैलाश मानसरोवर भवन का अनुरक्षण व संचालनजोनल प्लान रोड निर्माणइंदिरापुरम योजना का नगर निगम को हस्तांतरणप्राधिकरण को कर्जमुक्त कर आय में दोगुनी वृद्धिसिटी फॉरेस्ट का जीर्णोद्धारमधुबन-बापूधाम में नया कार्यालय भवनग्रीनाथॉन व वृक्षारोपण द्वारा जनभागीदारीविकास की नई इबारतवर्षांत संवाद बैठक में जीडीए अधिकारियों ने दो टूक कहा कि 2026 गाजियाबाद के लिए विकास का टर्निंग प्वाइंट होगा। समयबद्ध योजनाओं, पारदर्शी सिस्टम और नागरिक हितों पर केंद्रित नीतियों के साथ गाजियाबाद को एक आधुनिक, पर्यावरण-संवेदनशील और सशक्त शहर बनाने की दिशा में जीडीए लगातार आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *