Dainik Athah

अंग्रेजी नव वर्ष 2026 का प्रत्येक राशि का वार्षिक राशिफल

जानिए पंडित शिवकुमार कुमार शर्मा से

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2026 बहुत कुछ विशेषताएं लेकर रहा है। मेहनत के चलते  भाग्य का सितारा बुलंद होगा । यद्यपि शनि की साढ़ेसाती की प्रथम ढैया चल रही है, लेकिन यह आती हुई शनि की ढैया है जो थोड़ा बहुत शत्रुओं से परेशान कर सकती है।सूझबूझ से काम लेना होगा। समस्याओं से समाधान भी निकलेगा। राजनीतिक लाभ का भी शुभ योग है घर गृहस्थी में मंगल कार्य होंगे। साझे के कारोबार या व्यापार से बचें। साहित्य ,संगीत, गोष्ठी आदि में मन लगेगा ।लंबी यात्रा भी हो सकती हैं। व्यापार अथवा नौकरी में कार्य की वृद्धि होगी , सामाजिक सम्मान और राजनीतिक प्रतिष्ठा की संभावना है।धन आगमन पर्याप्त मात्रा में होगा अपने भेद किसी को न बताएं। मर्यादाओं का ध्यान रखें ।जोश में होश ना खोंए तो यह वर्ष  उत्तम फलदायक रहने वाला है । हनुमान जी की नियमित पूजा करें।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए यह वर्ष उत्तम फलदायक रहेगा ।महत्वपूर्ण योजनाएं बनेगी ।भूखंड ,प्रॉपर्टी, मकान का लाभ होगा।क्रय विक्रय कर सकते हैं। साझेदारी में पूंजी निवेश न करें। परिवार में वृद्धि होगी ।मंगल उत्सव के योग भी बनेंगे  । पड़ोसियों और मित्रों से अच्छा बर्ताव रखें तो उनसे भी लाभ की संभावना है। धन के मामले में यह वर्ष अच्छा रहेगा। नए-नए अनुबंध ,कांट्रेक्ट मिलेंगे ।जिसमें धन की वृद्धि, व्यापार की वृद्धि और प्रतिष्ठा मिलेगी। लेकिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अपने प्रति लापरवाह ना हो ।परिवार, बच्चे ,पत्नी का ध्यान रखें तो निरंतर हर्ष का अनुभव होगा ।कार्य वृद्धि होगीलक्ष्मी माता की पूजा करें।

मिथुन राशि

 मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष छोटी, लंबी यात्राओं के लिए अच्छा रहेगा ।राजनीतिक संबंध मजबूत होंगे। लंबे समय से चला रहा कानूनी विवाद खत्म हो जाएगा ।रचनात्मक काम होंगे ,धन प्राप्ति के लिए  किए गए प्रयास सफल होंगे, लेकिन आकस्मिक खर्च बढ़ जाएंगे ।पारिवारिक सदस्यों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं पारिवारिक सामाजिक और राजनीतिक भी। अधिक भागदौड़ से बचें। लेकिन परिश्रम और लगन से काम करते रहे तो धन प्राप्ति होती रहेगी और मन प्रसन्न रहेगा।दुर्गा मां की पूजा करें। 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का है। गत वर्षो से भाग्य में जो अवरोध चल रहे थे वे ठीक हो जाएंगे ।कानून कारवाई विवाद दूर होंगे ।मित्रों से प्रसन्नता मिलेगी ।परिवार के साथ मंगल उत्सव, घूमने फिरने का मौका मिलेगा । समाज और राजनीति में नए-नए उत्तरदायित्व मिलने की संभावना है। माता-पिता की सेवा करते रहे, उनके आशीर्वाद से आपके निरंतर उन्नति के द्वार खुलते रहेंगे। जून के बाद आकस्मिक धन का भी योग बनेगा। भूमि भवन का लाभ हो सकता है। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के प्रमोशन पद वृद्धि अथवा वेतन वृद्धि हो सकती है।गणेश जी की पूजा करें।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह वर्ष अचानक धन लाभ, जमीन ,जायदाद, भूखंड, प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का है। भाग्य के नए रास्ते खुलेंगे ।राजनीतिक संपर्क का लाभ होगा। विरोधी परास्त होंगे। कार्यक्षेत्र में विशेष ध्यान दीजिए, भाग्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा है । लंबित चली आ रही समस्याओं का समाधान हो सकता है।  कार्यों में अपेक्षित सफलता मिलेगी ।लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें , अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें ।वाहन धीमे चलाएं, मेहमानों ,अतिथियों का आना जाना लगा रहेगा।भगवान शिव की पूजा करें। 

कन्या राशि

कन्या राशि वालों में यह वर्ष मिला जुला फल देने वाला है ।लंबी यात्रा अथवा धार्मिक यात्राओं का योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में स्थान मिल सकता है । आलस्य की वृद्धि हो सकती है। इसलिए आलस्य का त्याग करके अपने कार्य में निरंतर लगे रहे, लाभ होगा, भूमि वाहन आदि लेनदेन से लाभ होगा । धनागमन के रास्ते खुलेंगे। लेकिन जोश में होश ना खोएं। व्यापार में अथवा नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों को आर्थिक लाभ होगा और उन्नति के अवसर आएंगे ।किसी पर अनायास विश्वास करके उधार देना बंद करें। धोखा होने की संभावना है। दुर्गा मां की पूजा किया करें। 

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा ।धन लाभ के प्रयास बनेंगे नौकरी में प्रमोशन होंगे ।नया कार्य या अनुबंध से लाभ होगा ।घर गृहस्थी में मन लगेगा । घर में मंगल कार्य होंगे।प्रतियोगिता परिणाम भी अच्छे रहेंगे। समाज और राजनीति में सम्मान, प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पूर्व निर्धारित योजना में किए गए प्रयासों से अच्छे लाभ मिलेंगे। स्वास्थ्य में थोड़ा सा नरमा नरमी रह सकती है । दिनचर्या ठीक रखें, सात्विक भोजन करें।जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।  व्यावसायिक अथवा व्यापारिक क्षेत्र में बदला बदली के योग बन रहे हैं ।नौकरी पेशा वालों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। लंबी यात्रा से बचें। छोटी-मोटी यात्राएं होती रहेंगे।लक्ष्मी मां का अनुष्ठान करें। 

वृश्चिक राशि

नव वर्ष 2026 में वृश्चिक राशि वालों के लिए दौड़ धूप के चलते लाभ तो प्राप्त होगा ,लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कानूनी विवाद से राहत मिलेगी। चल अचल संपत्ति में वृद्धि होगी। रोग ऋण आदि से मुक्ति मिलेगी। मित्रों और पड़ोसियों से संबंध अच्छे रखें तो सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी ।वाणी पर नियंत्रण रखें । कारोबार में आश्चर्यजनक वृद्धि होगी। घर में सुख संसाधन के का सामान खरीदेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रसन्नता रहेगी कानूनी कार्रवाई से दूर रहे ,नए संपर्क बनाने में जल्दी बाजी ना करें।धन आगमन के नए-नए स्रोत खुलने की संभावना है। लेकिन खर्चों पर भी नियंत्रण रखना आवश्यक है।हनुमान जी की आराधना करते रहें।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए यह वर्ष पारिवारिक सुख ,मौज मस्ती का है। घूमने फिरने का मौका  मिलेगा। छोटी यात्राएं अथवा देव दर्शन यात्राएं होती रहेंगी।लंबी यात्राएं भी आनंददायक रहेंगे ।बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी अथवा धन लाभ होगा। दीर्घ कालिक विवाद से मुक्ति मिलेगी। धन व्यय भी होता रहेगा, लेकिन पैसा आता रहेगा। साझेदारी के कारोबार में सावधानी बरतें । देश देशांतर से अच्छे समाचार मिलेंगे ।राजनीतिक संपर्क बढ़ेंगे और वर्षों से पड़ा अधूरा काम पूरा होने की संभावना है। अपने मन की बातें किसी शेयर ना करें। सितारा बुलंद रहेगा और धन आता रहेगा ।विष्णु भगवान की पूजा करें।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए इस वर्ष नए-नए उत्तरदायित्व  बढ़ेंगे। प्रॉपर्टी प्लॉट आदि की खरीद फरोख्त में लाभ होगा ।मेहनत के चलते सितारा बुलन्द रहेगा ।चल अचल संपत्ति से लाभ मिलेगा ।समय से कार्य करने पर तुरंत लाभ होगा । आलस्य अवनति का कारक है इसलिए  आलस्य त्याग कर काम करें तो निरंतर लाभ होता रहेगा।पड़ोसियों  अथवा मित्रों के कुचक्र से सावधान रहें। अंजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें। अगस्त के बाद भाग्य आपको शिखर पर ले जाएगा। धन-धान्य के योग बढ़ेंगे ।आमदनी के रास्ते बढ़ेंगे ।संघर्ष और श्रम से अधिक लाभ मिलेगा ।शत्रुओं से सावधान रहें और छोटी-छोटी यात्रा कर सकते हैं।दुर्गा मां की पूजा करें। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए यह वर्ष मंगल उत्सव और हर्षोल्लास का होगा। लेकिन विरोधियों के कुचक्र से बचें। स्वास्थ्य ध्यान रखें। जीवन साथी और परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। छोटी बड़ी लाभदायक यात्रा भी संभव है। अचानक धन प्राप्ति के लिए किये गए  कार्यों से पर्याप्त मात्रा में धन मिलेगा। नई-नई जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है । नए-नए अवसर प्राप्त होंगे । आलस्य से दूर रहे कानूनी विवादों से बचें ।परिवार में खुशियां मिलेगी ।धन का लाभ होगा नौकरी पेशा वाले लोग वेतन वृद्धि या पद की वृद्धि से खुश रहेंगे। व्यापारी अपने कार्य में प्रगति करेंगे। भूमि भवन की खरीद फरोख्त  करेंगे। परिवार में नए सदस्य का आगमन हो सकता है।दुर्गा मां की पूजा करते रहे। 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह सब  वर्ष नए-नए अवसर प्राप्त करने का है। यदि आपने आलस्य त्याग कर समय पर काम किया तो धन लाभ बहुत अधिक होगा ।अधूरे बड़े कार्य पूर्ण हो जाएंगे। परिवार में खुशी और मंगल उत्सव का आनंद रहेगा ।सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों में सहभागिता बढ़ेगी ।वाणी और क्रियाकलापों पर नियंत्रण में रखें । स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।छोटी-मोटी परेशानियों से घबराएं नहीं ।उत्साह वृद्धि होगी ।परिवारजनों के साथ विवादों से दूर रहें। संघर्ष परिश्रम के बाद किए गए कार्यों के बाद प्रयास सफल होते रहेंगे। बैंक बैलेंस बढेगा ,लेकिन आर्थिक नुकसान भी संभव है। लेनदेन में सावधानी बरतें। वैसे यह वर्ष कठिन परीक्षाओं का भी समय है ।हिम्मत, साहस और धैर्य से काम लें। धन और सम्मान मिलता रहेगा । अत्यधिक भागदौड़ संघर्ष से सफलताएं कदम चूमेंगी।विष्णु भगवान की पूजा करें।

पंडित शिवकुमार शर्मा,ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट, गाजियाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *