Dainik Athah

देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या घृणित मानसिकता का दुष्परिणाम: अखिलेश यादव



अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देहरादून में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या नफरती लोगों की बेहद घृणित मानसिकता का दुष्परिणाम है।
उन्होंने कहा कि विघटनकारी सोच रोज किसी की जान ले रही है और सरकारी अभयदान प्राप्त ये लोग विषबेल की तरह फलफूल रहे हैं। इन नकारात्मक तत्वों से देश और देश की एकता-अखंडता खतरे में है।


अखिलेश यादव ने कहा है कि आज इन हिंसक हालातों में यही बात सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम सब शान्ति प्रिय, सौहार्दपूर्ण विचार वाले लोग एकजुट होकर ऐसे असामाजिक लोगों को अपने बीच पहचानने का काम करें और इनका बहिष्कार भी करें, नहीं तो हममें से कोई भी कल को इनकी हिंसा का शिकार हो जाएगा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *