Dainik Athah

भारत की टीम घोषित: गाजियाबाद के परविंदर- मेरठ के कपिल टीम में शामिल

वेटरन एशियाई लीजेंड कप 2026 थाईलैंड में 28 जनवरी से 4 फरवरी तक

भारत- पाकिस्तान समेत 6 टीमें लेंगी भाग



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
एशियाई लीजेंड कप वेटरन 2026 का आयोजन थाईलैंड में किया जायेगा। इसमें भारत- पाकिस्तान समेत एशिया की छह टीमें भाग लेंगी।
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बताया कि आयोजन 28 जनवरी 2026 से चार फरवरी तक होगा। जिसमें एशिया की छह टीमें भाग ले रही हैं। इनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई और हॉगकॉग की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि आपको ज्ञात है की वेटरन चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 वर्ष से ऊपर होती है।

भारतीय टीम की घोषणा: मेरठ- गाजियाबाद के एक एक खिलाड़ी
एशियाई लीजेंड कप वेटरन 2026 जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा बीवीसीआई के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने की है जिसमें उत्तर प्रदेश से दो खिलाड़ी पूर्व रणजी खिलाड़ी परविंदर कुमार गाजियाबाद से एवं कपिल राणा मेरठ से चयनीत हुए हैं। टीम में अंतर्राष्टÑीय क्रिकेटर मनप्रीत गोनी (कप्तान), जतीन सक्सेना (उप कप्तान), सादाबा जकाती, अमरदीप सोनकर, अजीत चंदेला, विजय सिंह, परविंदर सिंह, कपिल राणा, बलराज, एमडी कलीम खान, दीपक शर्मा (विकेट कीपर), प्रवीण थापर, विक्रम बत्रा (विकेट कीपर), नईम, गौरव सचदेवा, नरेंद्र मीणा, लोकेश जैन, विनीत बंसल शामिल हैं।
बीवीसीआई के अध्यक्ष प्रवीण त्यागीर ने बताया कि भारतीय टीम 27 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए रवाना होगी इस प्रतियोगिता में सबसे पहला मैच भारत व पाकिस्तान के बीच 28 जनवरी को खेला जाएगा, मैच का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का निर्णय मैच से पहले किया जायेगा: प्रवीण त्यागी

बीसीआई के आॅल इंडिया अध्यक्ष प्रवीण त्यागी से जब पूछा गया कि क्या मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलायेंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी खेल आपसी सद्भावना के लिए खेला जाता है और खेलों से बहुत बड़ी-बड़ी समस्याओं का भी समाधान हो जाता है। त्यागी ने कहा कि हाथ मिलाने के विषय पर निर्णय मैच से पहले लिया जाएगा।

भारतीय टीम में उप्र के दो खिलाड़ियों का शामिल होने से खुशी: रविंद्र त्यागी
उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने भारत की वेटरन क्रिकेट टीम में उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों गाजियाबाद के परविंदर सिंह एवं मेरठ के कपिल राणा के शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे यूपी के सभी खिलाड़ी भी खुश है तथा आगे उन्हें भी अवसर मिल सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *