दीपावली डेकोरेशन प्रतियोगिता के रिजल्ट की हुई घोषणा
वसुंधरा जोन का वैशाली सेक्टर 4, सिटी से चौपला दिल्ली गेट तथा सीताराम बाजार व्यापार मंडल स्वर्ण श्रेणी में हुआ शामिल

गाजियाबाद । नगर निगम मुख्यालय पर दीपावली डेकोरेशन कंपटीशन के परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बाजार के व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी व्यापारियों के कार्यों की प्रशंसा की गई। प्रतियोगिता में शामिल हुए बाजार के संगठन को प्रशस्ति पत्र दिया गया l कांस्य श्रेणी में मोहन नगर जोन से शालीमार गार्डन लघु उद्योग व्यापार कल्याण समिति, व्यापार मंडल साहिबाबाद श्याम पार्क, डीएलएफ मार्केट एसोसिएशन मोहन नगर तथा विजयनगर क्षेत्र से सेक्टर 12 प्रताप विहार विजय नगर मंडल चयन किया गया, रजत श्रेणी में प्रकाश विभाग गाजियाबाद नगर निगम कवि नगर जोन रहा,स्वर्ण श्रेणी में एसोसिएशं ऑफ ट्रेडर्स सेंट्रल मार्केट सेक्टर 4 वैशाली वसुंधरा जोन से, चोपला दिल्ली गेट व्यापार मंडल सिटी जोन से, सीताराम बाजार तुरब नगर बाजार व्यापारी एसोसिएशन सिटी जोन से रहे, इसके अलावा *नवाचार श्रेणी* में भी वैशाली सेक्टर 4 का बाजार मंडल रहा.

नगर आयुक्त द्वारा स्वर्ण, रजत, कांस्य तथा नवाचार श्रेणी के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन कर कंपटीशन में प्रतिभाग करने वाले व्यापार मंडलों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए तथा आगे भी इसी प्रकार बेहतर प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं दी गई प्रतिभागियों में शास्त्री नगर व्यापार मंडल, वैशाली उद्योग व्यापार मंडल, उद्योग व्यापार मंडल ब्रिज विहार, सेक्टर 9 व्यापार मंडल विजयनगर, व्यापारी एकता समिति इंदिरापुरम, राष्ट्रीय व्यापार मंडल इंदिरापुरम,श्री राम व्यापार मंडल इंदिरापुरम वसुंधरा जोन से शामिल रहेl नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी व्यापारिक बंधुओं का स्वागत किया तथा आगे भी इसी प्रकार शहर हित में प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए शहर की स्वच्छता और सुंदरता के लिए अपना कदम बढ़ाने के लिए उत्साहवर्धन किया गया, व्यापारियों ने संयुक्त रूप से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की गई तथा दीपावली महोत्सव पर की गई लाइट व्यवस्था पर भी प्रशंसा की गई नगर आयुक्त द्वारा प्रभारी प्रकाश आश कुमार तथा प्रकाश टीम की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र दिए गए मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव भी उपस्थित रहे।
