Dainik Athah

अग्रवाल हाइट्स से भटटा नंबर-5 तक बनने वाली सड़क का कार्य वर्षों बाद पुनः पटरी पर

राजनगर एक्सटेंशन में सड़कों के निर्माण कार्य में लाई जा रही है गति, वर्षों से रुके निर्माण कार्य कराये जा रहे शुरू 

अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में लम्बे समय से लंबित पड़ी सड़क निर्माण परियोजना को पुनः गति प्रदान की जा रही है। अग्रवाल हाइट्स से भटटा नंबर-5 को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क, जिसका कार्य कई वर्षों से बाधित था, अब पुनः प्रारम्भ हो गया है और तेजी से प्रगति पर है।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल द्वारा विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण के निर्माण अनुभाग ने सड़क निर्माण हेतु एलाइनमेंट के अंतर्गत आने वाली भूमि को खाली कराने तथा डिमार्केशन की कार्यवाही तेज कर दी है।

गुरुवार को प्राधिकरण के सिविल अभियंत्रण एवं भू-अर्जन अनुभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर सड़क निर्माण हेतु भूमि को चिह्नित करते हुए डिमार्केशन किया गया। साथ ही, निर्धारित एलाइनमेंट में आने वाले अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई है।अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि प्रस्तावित सड़क की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा और विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस सड़क के निर्माण से राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में आवागमन सुगम होने के साथ-साथ यातायात दबाव में कमी आएगी तथा क्षेत्रवासी विकास का सीधा लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *