
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने पत्रकारों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एक दशक से भी अधिक समय बाद पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पुलिस और मीडिया के बीच समन्वय और विश्वास को मजबूत करना था, बल्कि आपसी सौहार्द और संवाद का एक सुंदर उदाहरण भी पेश किया गया।

इस भव्य आयोजन में पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड, एडिशनल कमिश्नर केशव चौधरी, आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी धवल जायसवाल, सुरेंद्र नाथ तिवारी, निमिष पाटिल, एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद सहित जिले के सभी एसीपी मौजूद रहे। कार्यक्रम की पूरी बागडोर डीसीपी सिटी धवल जायसवाल एवं एसीपी प्रियाश्री पाल ने संभाली।
कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने इस मौके पर सभी पत्रकारों से आत्मीय मुलाकात की एवं विचार साझा किये। इस मौके पर गाजियाबाद के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
