मोदीनगर में हापुड़ रोड पर आरओबी का निर्माण शुरू
पुलिस के पास नहीं है जाम से निपटने की कोई योजना
न सड़क का चौड़ीकरण हुआ, न ही वैकल्पिक रास्तों पर विचार
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद/ मोदीनगर। मोदीनगर का हापुड़ रोड रेलवे फाटक पहले से ही नासूर बना हुआ है, अब जबकि नासूर की समस्या को दूर करने के लिए आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस स्थिति में जाम की स्थिति प्रतिदिन जानलेवा हो रही है, लेकिन न तो निर्माण करने वाली कंपनी, न ही पुलिस के पास इस जाम से निपटने की कोई योजना है। यदि पुलिस अधिकारियों की मानें तो अभी तक वैकल्पिक रास्तों के विषय में सोचा ही नहीं गया है। हां, स्थानीय प्रशासन अवश्य इसको लेकर सजग नजर आ रहा है।
बता दें कि मोदीनगर के हापुड़ रोड रेलवे फाटक से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन निकलते हैं। ये वाहन अन्य राज्यों से आकर हापुड़ या हापुड़ से आकर अन्य राज्यों को जाते हैं। इस स्थिति में लंबे अर्से से जाम की समस्या गंभीर होती रही है। इस समस्या के समाधान के लिए ही उत्तर प्रदेश सरकार ने आरओबी को मंजूरी प्रदान की। अब यहां पर आरओबी का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।
एक ही सड़क पर दोनों सड़कों का दबाव
स्थिति यह है कि यहां पर नगर पालिका से लेकर फाटक तक वर्तमान में हापुड़ की तरफ से मोदीनगर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है, इस स्थिति में आने- जाने वाला यातायात एक ही तरफ की सड़क पर चल रहा है। जब भी फाटक बंद होता है उस समय वाहन आमने- सामने खड़े हो जाते हैं और नतीजा भीषण जाम के रूप में सामने आता है। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं।

निर्माण शुरू होने के बाद भी नहीं रूके भारी वाहन
यहां पर निर्माण कार्य शुरू होने पर भारी वाहनों के वैकल्पिक रास्तों पर डायवर्जन की उम्मीद थी, लेकिन लगता है कि पुलिस और यातायात पुलिस ने इस तरफ अब तक सोचा ही नहीं है। सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर के बयान से तो कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है।
- क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
मोदीनगर में जाम से निपटने के लिए अतिक्रमण करने वालों और ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी तक भारी वाहनों को रोकने और वैकल्पिक मार्ग को लेकर विचार नहीं किया गया है। अब इसको लेकर विचार करेंगे। यदि कोई वाहन चालक लेन तोड़ता है तो उसका चालाना किया जायेगा।

- अमित सक्सैना, सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर
मोदीनगर में हापुड़ रोड पर आरओबी निर्माण के कारण लगने वाले जाम को लेकर हम गंभीर है। इसको लेकर रेलवे, सेतु निगम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर वैकल्पिक मार्गों को लेकर विचार किया जायेगा। आम लोगों को आरओबी निर्माण होने के कारण किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर प्रशासन सजग है।

अजीत कुमार सिंह, एसडीएम मोदीनगर
