Dainik Athah

गाजियाबाद में जाम: ज्यों ज्यों दवा की, रोग बढ़ता गया

गाजियाबाद में जाम हुआ आम, जनता बेहाल

अभी यह स्थिति तो त्यौहारों के समय क्या होगी जाम की स्थिति!

जैसे जैसे यातायात पुलिस बढ़ी, वैसे वैसे जाम भी हुआ विकराल

यातायात पुलिस ने लोक निर्माण विभाग, जीडीए और नगर निगम की सड़कों पर फोड़ा ठीकरा



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
ज्यों ज्यों दवा की रोग बढ़ता गया। जी हां गाजियाबाद में लगने वाले भीषण जाम और यातायात पुलिस पर यह कहावत सटीक बैठ रही है। यातायात पुलिस का अमला लगातार बढ़ रहा है, लेकिन जाम की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। हालात यह है कि यातायात पुलिस अपनी कमियों का ठीकरा अन्य विभागों पर फोड़ रही है।
गाजियाबाद में जब पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ तब लोगों को यह उम्मीद थी कि यातायात पुलिसकर्मी बढ़ने पर वे जाम खुलवाने के लिए सक्रिय होंगे और लोगों को जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। लेकिन स्थिति इसके ठीक उलट है। पिछले कई दिनों से गाजियाबाद में स्थिति यह है कि जिधर देखो उधर ही जाम नजर आ रहा है। आज का ही उदाहरण लें तो मोदीनगर में मोदी डिग्री कॉलेज से लेकर मोदीनगर थाने तक भीषण जाम की स्थिति थी। जाम क्यों लगा है इसका जवाब किसी के पास नहीं। जब जाम प्वाइंट पर जाकर देखा तो कारण कुछ नहीं था। सड़क पर गाड़ियां खड़ी थी, जिसके जैसे मन में आ रहा था वैसे चल रहा था। रॉग साइड चलने में भी किसी को कोई डर नहीं था। देखा तो यातायात पुलिस बस स्टेंड वाले कट पर नहीं थी। जहां कट नहीं था वहां पर जरूर यातायात पुलिस कर्मी खड़े होकर वाहनों की पीछे से फोटो खींच रहे थे। जाम लगता है तो लगता रहे उन्हें तो फोटो और चालान से मतलब है।
एक दूसरी घटना गाजियाबाद के जीटी रोड स्थित ठाकुर द्वारा मोड़ से लेकर दिल्ली गेट और घंटाघर तक रविवार को भीषण जाम की स्थिति थी। दूधेश्वर नाथ मंदिर चौकी भी नजदीक होने के बावजूद न तो चौकी और न ही यातातायात पुलिस कर्मी मौके पर थे। यहां पर भी गाड़ियां आड़ी तिरछी खड़ी थी।
पिछले तीन दिन से स्थिति ऐसी है कि हापुड़ चुंगी से लेकर डायमंड कट तक यदि जाना है तो जाम की क्या स्थिति है यह जाम में फंसने वाले ही बता सकते हैं। आज भी राजनगर एक्सटेंशन और भौपुरा में जाम से लोग जूझते रहे।
गाजियाबाद के अंबेडकर रोड एवं जीटी रोड पर तो तकरीबन रोज ही लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।
बाक्स

गाजियाबाद में यातायात पुलिस की स्थिति पर एक नजर
डीसीपी- 1
एडिशनल डीसीपी- 1
एसीपी- 3
यातायात निरीक्षक- 10
उप निरीक्षक 136
हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल- 600 से ज्यादा
कुल 750


क्या कहते हैं यातायात पुलिस के अधिकारी
गाजियाबाद में यातायात पुलिस हर प्वाइंट पर तैनात है तथा अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। यदि जाम की बात करें तो अधिकांश स्थानों पर लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं जीडीए की सड़कों के खराब होने के कारण जाम लग रहा है। भौपुरा में जाम लगने के कारण लोक निर्माण विभाग से कहा गया है। इसी प्रकार राजनगर एक्सटेंशन की स्थिति है। आज रामलीलाओं का समापन हो जायेगा जिसके बाद स्थिति में सुधार होगा।

सच्चिदानंद, एडिशनल डीसीपी यातायात, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद

  • जीडीए और नगर निगम की सड़कों का काम चल रहा है
    लोक निर्माण विभाग की सड़कों को लेकर कोई समस्या नहीं है। भौपुरा में सिकंदरपुर रोड पर नगर निगम पुलिया बना रहा है, वह भी अब बन चुकी है और यातायात शुरू हो गया है। राजनगर एक्सटेंशन की सड़क जीडीए की है। मेरठ रोड का अधिकांश मरम्मत कार्य हो चुका है। जहां कहीं कमी है उसे दूर किया जा रहा है।
    राजाराम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *