यशोदा मेडिसिटी द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर: रन फॉर योर हार्ट यशोदा हाफ मैराथन 3.0 का आयोजन
यशोदा हाफ मैराथन ने समुदाय को फिटनेस और हृदय स्वास्थ्य के उत्सव में एकजुट किया: अरूण सिंह

अथाह संवाददाता
गाजिÞयाबाद। दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख अस्पतालों में से एक यशोदा मेडिसिटी ने यशोदा हाफ मैराथन 3.0 का आयोजन किया। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर ह्लफ४ल्ल ऋङ्म१ ङ्म४१ ऌीं१३ह्व अभियान के तहत यह कार्यक्रम सुबह 5:30 बजे डॉ. पी.एन. अरोड़ा चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर यशोदा मेडिसिटी, डॉ. उपासना अरोड़ा मैनेजिंग डायरेक्टर यशोदा मेडिसिटी, भाजपा के राष्टÑीय महासचिव एवं सांसद अरुण सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने द्वारा यशोदा मेडिसिटी से फ्लैग-आॅफ किया गया और इसमें समस्त दिल्ली-एनसीआर समुदाय की उत्साही भागीदारी देखने को मिली।
यह यशोदा ग्रुप आॅफ हॉस्पिटल्स का हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण है, जिसका उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य और प्रिवेंटिव केयर के महत्व पर जागरूकता फैलाना है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने यशोदा मेडिसिटी के इस उद्देश्य के साथ जुड़कर कार्यक्रम का समर्थन किया।इस वर्ष, कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 4000 से ज्यादा धावकों ने 21.1 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की चार श्रेणियों में भाग लिया। बच्चों, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों की यह भागीदारी स्वास्थ्य और फिटनेस का सामूहिक उत्सव बनी। कार्यक्रम की भावना को और बढ़ाते हुए, स्पेशल ओलंपिक्स भारत के 100 से ज्यादा बच्चों ने भी हिस्सा लिया, जिससे यह मैराथन और भी सार्थक हो गई।
यह मैराथन यशोदा मेडिसिटी से शुरू होकर एलीवेटेड रोड से होते हुए अस्पताल परिसर में समाप्त हुई। दौड़ सुरक्षित और सफलतापूर्वक पूरी हुई और प्रतिभागियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर हाइड्रेशन स्टेशन लगाए गए, आॅन-ग्राउंड मेडिकल स्टाफ ने सहयोग दिया और साइडलाइन पर स्वास्थ्य जांच भी की गई।
21.1 किमी श्रेणी (पुरुष और महिला) के विजेताओं को 11000 का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि प्रथम और द्वितीय रनर-अप को क्रमश: 7100 और 5100 मिले। 10 किमी दौड़ में पहला पुरस्कार 7100, जबकि रनर-अप को 5100 और 3100 प्रदान किए गए। 5 किमी श्रेणी के विजेताओं को 5100 और प्रथम व द्वितीय रनर-अप को क्रमश: 3100 और 2100 का पुरस्कार मिला।

इस मौके पर भाजपा के राष्टÑीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह ने कहा यशोदा हाफ मैराथन ने समुदाय को फिटनेस और हृदय स्वास्थ्य के उत्सव में एकजुट किया, और नियमित शारीरिक गतिविधि के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, यशोदा हाफ मैराथन 3.0 में आज प्रतिभागियों द्वारा दिखाई गई ऊर्जा और उत्साह समुदाय की भावना को दशार्ता है। ऐसे प्रयास स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा, यशोदा हाफ मैराथन केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह लोगों को अपने हृदय स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करने की पहल है। हमें सभी आयु वर्गों से इतनी मजबूत भागीदारी देखकर बेहद खुशी है और हम ऐसी सामुदायिक पहलों के माध्यम से प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा, सभी आयु वर्ग के लोग, परिवार, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक फिटनेस और हृदय स्वास्थ्य का उत्सव मनाने के लिए एक साथ आते हुए देखना बहुत अच्छा था। इस तरह के प्रयास हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं कि हम रोकथाम स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक जुड़ाव के महत्व को बढ़ावा दें।
अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखते हुए, यशोदा मेडिसिटी यशोदा हाफ मैराथन 3.0 जैसे आयोजनों के माध्यम से हृदय स्वास्थ्य, फिटनेस और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देती रहेगी।
