अथाह संवाददाता गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर मौके से दो तमंचे एक रिवाल्वर 13 बैरल 315 बोर अधबने तमंचे तमंचा बनाने के उपकरण मशीन आदि सामान बरामद किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आदर्श नगर कॉलोनी के एक घर में छापा मारा जहां से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि अवैध हथियार बेचकर जमा किए ढाई लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार मोहम्मद उमर उर्फ मास्टर तमंचा बनाने में माहिर है। पूछताछ में उसने बताया कि वह काफी समय से घर में ही अवैध हथियार बनाने का कारोबार कर रहा था तथा आसपास के क्षेत्रों में बेचकर अपनी आजीविका चलाता था।
मोहम्मद उमर के साथ उसकी पत्नी, मोइनुद्दीन व नौशाद को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से अन्य जानकारियां जुटा रही है कि अवैध हथियार की सप्लाई किन के माध्यम से और कहां-कहां होती थी।