Dainik Athah

राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों के निर्माण में लायी जाए तेजी: अतुल वत्स

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे सड़क विकास कार्यों की समीक्षा की



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे जोनल सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने संबंधित अनुभागों के प्रभारी को अड़चन दूर करते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए गये।
बुधवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया कि बंधा रोड़ से नूर नगर को जाने वाली 18 मीटर चौड़ी सड़क पर मिट्टी भराई एवं सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। रिवर हाईट सोसाइटी के पास निर्मित 24 मीटर चौड़ी रोड से ग्राम नूर नगर को जाने वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क पर मिट्टी भराई एवं सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रति पर है।


इसके साथ ही राजनगर एक्सटेंशन का मुख्य मार्ग जो ग्राम सिकरोड से होते हुए मेरठ रोड को जाती है एवं उसमें अवशेष 900 मीटर लंबाई में कार्य का शुभारंभ विधायक अजीत पाल त्यागी द्वारा नारियल तोड़ कर आरंभ करा दिया गया है।। राजनगर एक्सटेंशन की हम तुम रोड के चौड़ीकरण का कार्य अतिशीघ्र आरंभ किया जाएगा। चौड़ीकरण के लिए भूमि अर्जन/क्रय किए जाने हेतु प्राधिकरण के भू अर्जन अनुभाग के द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। भूमि उपलब्ध होते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही राजनगर एक्सटेंशन की लाइफ लाइन रोड माने जाने वाली आउटर रिंग रोड अब 45 मीटर चौड़ी के स्थान पर 60 मीटर किए जाने का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। भूमि अर्जन का कार्य पूरा होते ही सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में हिमालयन सोसाइटी के पीछे 24 मीटर सड़क जिस पर कमिश्नरेट आफिस है उस सड़क पर आ रही बाधा को भी अतिशीघ्र दूर कर लिया जाएगा।


बैठक के दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया कि राजनगर एक्सटेंशन में अग्रवाल हाईट से भट्टा नंबर 5 तक 30 मीटर चौड़ी सडक के निर्माण में आ रही बाधा को किसानों से वार्ता करते हुए अतिशीघ्र बंद पड़े कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। उक्त मार्ग के बनते ही सड़क के साथ आने वाली सोसाइटियों के आवंटियों को लाभ मिलेगा। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की श्रीराम हाईट सोसाइटी से भट्टा नंबर 5 को जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण हेतु निविदा प्राप्त हो चुकी है। प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य कराया जाना है, जिससे वहां के निवासियों को भट्टा नंबर 5 से सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की आंतरिक सड़क जैसे सोना पैलेस से आशियाना चौक होते हुुए गुलमोहर गार्डन के पीछे वाले गेट तथा 45 मीटर चौड़ी सडक का सुदृढीेकरण, जीडी गोयनका स्कूल के सामने स्टेडियम को जाने वाली 45 मीटर चौड़ी सडक का सुदृढीकरण, मुख्यबंधा रोड अजनारा इंटीग्रीटी से अजनारा फ्रेग्रेन्सी तक 45 मीटर चौड़ी सड़क का सुदृढीकरण का कार्य तथा गोल चक्कर चैराहे से अग्रवाल हाइट के आगे तक 30 मीटर चौड़ी सडक के सुदृढीकरण के कार्य इन सभी सड़कों के कार्य कराने हेतु व्ययनुमान गठित करते हुए नगरीय अवस्थापना मद से कार्य कराने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत निविदा मांग कर कार्य कराया जाना है। इन तमाम कार्यों के पूर्ण होने के बाद राजनगर एक्सटेंशन की एक बड़ी आबादी को जाम से मुक्ति मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *