
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म को अमल में लाकर आम उपभोक्ताओं मध्यमवर्गीं लोगों, व्यापारियों और राष्ट्र के हितों को सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और आमजन का हितैषी बनाना है। नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म केवल रिफार्म नही बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता और उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि जीएसटी का रिफार्म देश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक युगांतकारी फैसला है। जिसका असर भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था में बडे़ बदलाव के तौर पर देखने को मिलेगा।
सुधांशु त्रिवेदी ने जीएसटी रिफार्म फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस फैसले से देश के हर वर्ग के लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले 11 वर्षों में देश हित में कईं ऐसी योजनाएं लागू की और कई ऐसे निर्णय किए जिनका परिणाम रहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में आए बदलाव देश को और आगे ले जायेंगे।
त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोटी, कपड़ा और मकान सहित आमजन की रोजमर्रा की जरूरतों के सामान पर जीएसटी की दरों को कम करके देशवासियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि यह सब एक दिन में नहीं हुआ बल्कि पिछले 10 वर्षों से चल रहे सुधारों का नतीजा है। एक प्रश्न के उत्तर में विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस बदलाव को समझने के लिए शिशु बुद्धि से काम नही चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जैसी कुशाग्र बुद्धि चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कदम किसी तात्कालिक राजनीति निर्णय का नतीजा नही बल्कि दीर्घकालिक आर्थिक दृष्टि का हिस्सा है।
त्रिवेदी ने जीएसटी स्लैब में किए गए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि नए स्लैब लागू होने के बाद आम जनता को जरूरी सामान पर बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सीमेंट और लोहे-स्टील पर टैक्स की दरों को कम करने के फैसले से घर बनाने की लागत में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियों पर भी जीएसटी की दरों को कम किया गया है। उन्होंने कहा कि होटल उद्योग में भी टैक्स की दरों में काफी राहत दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी मजबूती मिली है।
