Dainik Athah

नवरात्रि पर जीडीए का बड़ा तोहफा, मधुबन बापूधाम योजना के 161 आवंटियों को मिलेगा नया आशियाना

श्मशान से सटे भूखंडो से प्रभावित लोगों को लॉटरी के माध्यम से दिये जायेंगे नए भूखंड


 गाजियाबाद(अथाह संवाददाता)। (जीडीए) ने जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मधुबन बापूधाम योजना के 161 आवंटियों के लिए नवरात्रि के शुभ अवसर पर जीडीए ने यह सुनिश्चित किया है कि जिन आवंटियों को श्मशान के निकट भूखंड आवंटित होने के कारण असुविधा और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें अब सुरक्षित और अनुकूल वातावरण में नए भूखंड दिए जाएंगे।पिछले कई सालों से प्रभावित आवंटियों द्वारा प्राधिकरण से लगातार अनुरोध किया जा रहा था कि उन्हें वैकल्पिक स्थान प्रदान किया जाए। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने व्यक्तिगत रूप से स्थिति की समीक्षा की और शीघ्र समाधान हेतु ठोस कदम उठाए। उनके निर्देश पर नई योजना के तहत लेआउट को दोबारा तैयार किया गया, जिसे माननीय प्राधिकरण बोर्ड से विधिवत अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है।30 सितम्बर को लॉटरी प्रक्रिया* नए भूखंडों का आवंटन 30 सितम्बर 2025 को पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस लॉटरी में उन्हीं आवंटियों को शामिल किया जाएगा, जिनके भूखंड शमशान भूमि के निकट थे और जिन्होंने वैकल्पिक स्थान की मांग की थी। इस पूरी प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रखने के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि हर आवंटी को ऐसा घर मिले जहाँ उनका परिवार सुरक्षित, स्वस्थ और गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सके।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा, “जनसंतोष ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमें प्रसन्नता है कि हम नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर 161 परिवारों को राहत दे पा रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *