Dainik Athah

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद रद्द किये गये टेंडर, अब फिर आमंत्रित

गाजियाबाद जिला पंचायत में सबकुछ ठीक नहीं

आमंत्रित किये गये टेंडरों में अधिकांश लोनी क्षेत्र के



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
लगता है कि गाजियाबाद जिला पंचायत में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिला पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित टेंडर की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से किये जाने के बाद विभाग ने टेंडर निरस्त कर दिये थे। लेकिन अब एक बार फिर से पहले से भी आधे टेंडर फिर से आमंत्रित किये गये हैं। इसको लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।


बता दें कि जिला पंचायत ने पिछले दिनों करीब एक सौ टेंडर आमंत्रित किये थे। इसकी शिकायत ठेकेदारों ने सीधे मुख्यमंत्री से कर दी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पैसे लेकर टेंडर मैनेज किये गये हैं, जबकि उनका टेंडर उस नियम के अंतर्गत निरस्त किया गया जो टेंडर की शर्तों में शामिल नहीं था। इसके बाद जिला पंचायत में हड़कंप मच गया और टेंडर निरस्त कर दिये गये। सूत्र बताते हैं कि अब जबकि जिला पंचायत का कार्यकाल कुछ ही महीने शेष रह गया है ऐसे में जिला पंचायत सदस्यों एवं अध्यक्ष में तनातनी भी शुरू हो गई है। शिकायत को इसी का परिणाम माना जा रहा है।


जानकारी के अनुसार टेंडर निरस्त होने के बाद एक बार फिर से करीब तीन दर्जन विकास कार्यों के टेंडर आमंत्रित किये गये हैं। जो टेंडर आमंत्रित किये गये हैं बताया जाता है कि वे केवल लोनी क्षेत्र के हैं। ऐसे में जिला पंचायत सदस्यों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के खिलाफ रोष है। सूत्र बताते हैं कि विकास कार्यों में जिस प्रकार बंदरबांट की जा रही है उसको लेकर अब एक नया मोर्चा खुल सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *