Dainik Athah

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती तक भव्यता एवं उत्सव की तरह मनायें स्वच्छता पखवाड़ा

स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की समीक्षा

स्वच्छता पखवाड़ा सिर्फ अभियान न होकर एक उत्सव की भांति मनाया जाए

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के निर्देश

स्वच्छता अभियान के साथ सौंदर्यीकरण पर विशेष बल: एके शर्मा



अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके लिए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने राजधानी स्थित संगम सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्वच्छता पखवाड़े को उत्सव की तरह मनाने के निर्देश दिए।
शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने सभी नगर निगमों और निकायों को वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, रामलीला स्थल और सार्वजनिक जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।मंत्री श्री शर्मा ने खास तौर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के साथ वार्डवार पूरी क्षमता से स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने नगर निगम क्षेत्र के साथ ही अपने समीपवर्ती नगर पंचायतों में अपनी मशीनरी भेजकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
एके शर्मा ने कहा कि पंद्रह दिन के इस विशेष अभियान में प्रारंभ के दस दिन सघन स्वच्छता पर और अंतिम के पांच दिन सुशोभन/सुंदरीकरण पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान वृक्षारोपण, मियावाकी,एक पेड़ मां के नाम, नमो पार्क की स्थापना, दीवालों की पेंटिंग तथा चौराहों का सुंदरीकरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का भव्यता के साथ शुभारंभ करेंगे।
नगरी निकाय के निदेशक अनुज झा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जागरूकता रैली, जनसंवाद, क्लीन ग्रीन उत्सव, चिन्हित सी टी यू का विलोपन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जनपदों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में सभी जनप्रतिथियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पखवाड़े की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाए, ताकि हर नागरिक इसमें भागीदार बन सके और स्वच्छता आंदोलन को नई गति मिल सके।
बैठक के दौरान एमडी जल निगम रमाकांत पांडेय, अपर निदेशक नगरीय निकाय रितु सुहास सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारी वर्चुअल सम्मिलित हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *