Dainik Athah

जीएसटी में बदलाव महत्वपूर्ण कदम: पीएम नरेंद्र मोदी- भाजपा सरकार बधाई के पात्र- रविंद्र त्यागी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
सी एम डी -कृष्णा ग्रुप आॅफ कंपनी ,चेयरमेन वॉटर एंड सेनेटेशन कैमेटी बिल्डर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट रविंद्र त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी में बदलाव किया है जो ऐतिहासिक फैसला है।
रविंद्र त्यागी ने जीएसटी में बदलाव के इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार बधाई को बधाई दी है। उन्होंने कहा जैसा कि आप सभी को मालूम है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में जो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई, उसमें जीएसटी कटौती तथा आम लोगों को कैसे राहत मिले इसके विषय में व्यापक चर्चा हुई। आमहित और जनहित से जुड़े हुए अहम मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। जिनका आम आदमी के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
रविंद्र त्यागी ने कहा कि आगामी फेस्टिवल सीजन से पहले इस प्रकार की राहत के लिए मोदी सरकार और देश की जनता को बधाई। यह जीएसटी बदलाव आम आदमी को काफी सहूलियत प्रदान करेगा। आम आदमी के जीवन से जुड़े हुए यह अच्छे फैसले हुए हैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मोदी सरकार को फिर से बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *