- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सूची को लेकर रार
- क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- बगैर हस्ताक्षर से जारी सूची वैद्य नहीं
- शनिवार को होने वाली बैठक के बाद स्पष्ट होगी स्थिति, प्रदेश अध्यक्ष लेंगे बैठक

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद/ मेरठ। केंद्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन चुनाव के लिए घोषित जिला संयोजक और सह संयोजकों की सूची को ही अवैध घोषित कर दिया गया, जबकि घोषित संयोजकों और सह संयोजकों ने माला पहननी भी शुरू कर दी। अब शनिवार को होने वाली क्षेत्रीय बैठक के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर एक सूची जारी हुई थी। इस सूची में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा को संयोजक एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी को सह संयोजक बताते हुए जिलों के संयोजकों एवं सह संयोजकों की घोषणा भी की गई थी। सूची के अनुसार हर जिले में एक संयोजक के साथ ही दो सह संयोजक नियुक्त किये गये थे। लेकिन इस सूची को लेकर विवाद शुरू हो गया। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिन लोगों के पास महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं वे कैसे चुनाव का कार्य कर सकेंगे। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस सूची पर किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी के कोई हस्ताक्षर तक नहीं थे।
इस सूची में कहीं पर मंडल अध्यक्षों को तो कहीं पर पूर्व मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इतना ही नहीं जिला अथवा महानगर कार्यकारिणी सदस्यों को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। सूत्रों के अनुसार इस सूची को लेकर पार्टी में ही विवाद शुरू हो गये। जिन कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष लायक नहीं समझा गया उनको इसमें सह संयोजकों की जिम्मेदारी सौंप दी गई।
सोशल मीडिया पर जारी सूची वैध नहीं, जल्द घोषित होगी नयी सूची
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा ‘जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की एक जिला संयोजक और सह संयोजक की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आपके संज्ञान में लाना है कि यह सूची वैध नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में अधिकृत हस्ताक्षर युक्त सूची माननीय क्षेत्रीय जी शीर्ष नेतृत्व को प्रेषित कर घोषित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को मेरठ में करेंगे क्षेत्रीय बैठक
भाजपा सूत्र बताते हैं कि शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, स्रातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्यों के साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, इसके बाद ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संयोजकों एवं सह संयोजकों पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस बैठक में सभी जिलाध्यक्षों के साथ ही विधायक एवं सांसद भी बुलाये गये हैं। हालांकि पूर्व में सोशल मीडिया पर जारी सूची में बड़े बदलाव की जानकारी भी मिल रही है।
इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया से भी बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे किसी कार्यक्रम में थे जिस कारण उनसे बात नहीं हो सकी।
