अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों पर बढ़ते जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के दिशा-निर्देशन में प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम ने अपर पुलिस आयुक्त यातायात सचिदानंद और उनकी गठित संयुक्त टीम के साथ इलाके का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान यह आकलन किया गया कि किन यू-टर्न व कट को बंद करना होगा और किन्हें शिफ्ट किए जाने की जरूरत है, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके। इस बीच कुछ कटों को बंद करने और कुछ नए कट एवं यू-टर्न बनाने पर सहमति भी बनी। जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाकर धरातल पर काम शुरू किया जाएगा।
जीडीए द्वारा बताया गया कि जाम की स्थायी समस्या से राहत दिलाने के लिए कई सड़क निर्माण परियोजनाओं पर काम पहले से चल रहा है। इनमें लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से नूरनगर को जोड़ने वाली 18 मीटर व 24 मीटर चौड़ी बंधा रोड, डी सेक्शन से आउटर रिंग रोड तक नई सड़क तथा हम-तुम रोड के निर्माण का टेंडर शामिल है। इसके अलावा कई जोनल आउटर रिंग रोड परियोजनाओं को भी जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी है।
