- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई किसान दिवस बैठक
- अधिकारी शिकायत निस्तारण के उपरांत, निस्तारण की आख्या व फॉटोग्राफ उपलब्ध करायें: जिलाधिकारी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक आयोजित हुई। बैठक में किसानों की शिकायतों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को लंबित शिकायतों का तत्काल व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसान दिवस से जुड़े सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समय पर हो और उसकी आख्या व फोटोग्राफ उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को बिंदुवार सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बिजेन्द्र तोमर, मनोज नागर और राजवीर सिंह सहित कई किसानों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (भू-अ.) विवेक मिश्र, उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र सहित बिजली, सिंचाई, गन्ना, नगर निगम, जीडीए, जल निगम व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। किसान दिवस में लगभग 150 से अधिक किसान शामिल हुए और अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
