अथाह संवाददाता
मोदीनगर। गांवों को शहर से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लगातार बस सेवा शुरू कर रहा है।

शुक्रवार को मोदीनगर के सौंदा गांव से कौशांबी के लिए मिनी बस सेवा शुरू की गई। बस को सुबह सात बजे विधायक मंजू सिवाच ने फीता काटकर रवाना किया।
कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंशु भटनागर ने बताया कि सौंदा से कौशांबी वाया मोदीनगर बस का संचालन किया जाएगा।
रोजाना बस सुबह 7:00 बजे सौंदा से कौशांबी के लिए रवाना होगी। इस रूट पर पड़ने वाले गांवों के लोग आसानी से शहर आ सकेंगे।
नौकरीपेशा लोगों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। अभी तक लोगों को डग्गामार बसों व आटो का सहारा लेना पड़ता था।
अब वह सुबह बस से आना-जाना कर सकेंगे। कौशांबी से बस शाम छह बजे सौंदा के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नीरज त्यागी, ग्राम प्रधान रजनीश त्यागी, पूर्व प्रधान अवनीश त्यागी आदि मौजूद रहे।
