गाजियाबाद पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गाजियाबाद पहुंचे और उन्होंने भारतीय राष्टÑीय राजमार्ग प्राधिकरण (एचएआई) चेयरमैन संतोष यादव के पिता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
नितिन गडकरी कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव के राजनगर स्थित निवास पर पहुंचे थे। बता दें कि संतोष यादव के पिताजी बीआर यादव का आठ अगस्त को उनके पैतृक निवास टूंडला में निधन हो गया था। बुधवार को रस्म पगड़ी के बाद संतोष यादव गुरूवार को अपने गाजियाबाद स्थित निवास पर पहुंचे थे। शुक्रवार को नितिन गडकरी ने उनके निवास पर पहुुंच कर पिता जी बीआर यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को शांत्वना प्रदान की। इस मौके पर केवल परिवार के लोग ही उपस्थित थे। गडकरी उनके निवास पर करीब आधा घंटा रूके।

राजनगर में रही कड़ी सुरक्षा
नितिन गडकरी के गाजियाबाद आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस सुबह से ही राजनगर की सड़कों से सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाने में भी जुटी रही। इसके साथ ही कुछ सड़कों पर यातायात डायवर्ट किया गया था।
