Dainik Athah

मधुबन बापूधाम के 762 काश्तकारों के आरक्षित/आवंटित भूखंडों की सूची प्राधिकरण ने जारी की

योजना के स्थल कार्यालय पर काश्तकार 1 सितंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति / सुझाव

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना को सुनियोजित तरीके से धरातल पर साकार करने की कडी़ में एक कदम और आगे बढते हुए समझौते के आधार पर अधिग्रहित 800 एकड भूमि के 762 काश्तकारों को अर्जित भूमि के सापेक्ष 6 प्रतिशत और 4  प्रतिशत  आवासीय भूखंड आरक्षित/आवंटित किया जा चुका है। इसी क्रम में आरक्षण/आवंटन की सूची  मधुबन बापू धाम योजना के स्थल कार्यालय पर उपलब्ध करायी गई है। दिनांक 1 सितंबर 2025 तक सूची में अंकित विवरण पर आपत्ति/सुझाव सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कराए जा सकते है। स्थल कार्यालय पर कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। योजना 2002 में लगभग 1300 एकड़ भूमि में प्रस्तावित थीं, लेकिन भूमि अर्जन संबंधी समस्याओं के कारण योजना क्रियांवित नही हो सकी। किसानों को विकसित भूखंडों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण द्वारा 169वीं बोर्ड बैठक 20 मई 2025 में  काश्तकारों  को प्लाट देने का निर्णय माननीय उच्चत्तम न्यायालय के आदेशों के क्रम में लिया गया। हाल ही में योजना का उपडेटेड ले आउट मंजूर किया गया और अब इसी कदम को आगे बढाते हुए प्रक्रिया को तेज किया गया है। इससे परियोजना में तेजी आएगी और लगभग 4 हजार करोड़ की परिसंपत्तियां अनलाॅक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *