
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और मर्जर करने, खाद की समस्या, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, वोट चोरी के विरोध और बाढ़ की समस्या को लेकर विधानसभा भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर- प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के सभी विधायक लालटोपी लगाकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर धरने में शामिल हुए।
नेता विरोधी दल विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में धरने में सभी विधायक शामिल हुए। जनता के मुद्दों को लेकर विधायकों के धरने से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधानमंडल की बैठक में रणनीति तय हुई थी।

रणनीति के अनुसार समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों ने जनता के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथों में मतदाता की आवाज दबाया, बीजेपी ने लोकतंत्र को बेबस बनाया। अस्पतालों में गरीब लाचार, भाजपा बस करती वादे बेकार। एसआईआर के नाम पर हो रहा खेल, इलेक्शन कमीशन हुआ फेल। अपराधी घूमे हर ओर, अत्याचार फैला हर ओर के बैनर लेकर विरोध में शामिल हुए। धरने के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पीडीए पाठशाला जिन्दाबाद। पीडीए विरोधी सरकार, नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए।
