Dainik Athah

अगस्त मास में आकाश में घटित होगी कई खगोलीय घटनाएं

शुक्र ,बृहस्पति का पारगमन, चंद्र शुक्र ,बृहस्पति का एक साथ दर्शन और चंद्र मंगल का मिलन

शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र, आरडीसी राजनगर गाजियाबाद पंडित शिवकुमार शर्मा के अनुसार अगस्त का महीना आकाशीय और खगोलीय घटनाओं से चमत्कृत रहेगा।ऐसी घटनाएं जो हम प्रत्यक्ष आंखों से देख सकेंगे। जिन व्यक्तियों को  खगोल शास्त्र और ज्योतिष में विश्वास है उनके लिए ये बहुत ही अनुभवगम्य क्षण होंगे।दिनांक 12 और 13 अगस्त को सूर्योदय से पहले लगभग 5:00 बजे शुक्र और बृहस्पति एक ही राशि में एक ही अंशों पर बिल्कुल निकटतम दिखाई देंगे। शुक्र बृहस्पति को क्रॉस करेगा अर्थात शुक्र की गति अधिक होती है बृहस्पति की गति कम होती है इसलिए 12 अगस्त को  दिन में 11:00 बजे शुक्र गुरु को क्रॉस (पारगमन) करेगा। यद्यपि दोपहर के समय यह घटना देखना संभव नहीं है किंतु प्रातः काल 5:00 बजे शुक्र गुरु का मिलन मिथुन राशि में 20 डिग्री पर देख सकते हैं।दूसरी खगोलीय घटना भाद्रपद कृष्ण द्वादशी,20 अगस्त को प्रातः काल 5:00 बजे चंद्रमा ,शुक्र और बृहस्पति का त्रिग्रही  योग आकाश में प्रत्यक्ष दिखाई देगा।तीसरा महायोग 26 अगस्त भाद्रपद  शुक्ल तृतीया को चंद्र मंगल का प्रेम मिलन शाम को  8:00 बजे से 9:30 बजे तक देखा जा सकेगा।आकाशीय एवं भौगोलिक घटनाओं का यह ऐतिहासिक पल होगा। ऐसा कितने ही वर्षों में एक बार होता है।लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है।बृहस्पति और शुक्र का मिथुन राशि में मिलन,चंद्र, शुक्र,बृहस्पति का अद्वितीय योग  और चंद्र मंगल का कामदेव योग बहुत ही शुभ रहेगा।देश की उन्नति के लिए तो अच्छा है लेकिन विरोधियों का सत्ता पक्ष के साथ हंगामा होता रहेगा।

पंडित शिवकुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट, गाजियाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *