
आईएएमआर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के सौजन्य से ‘सृजन’ ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भव्य शुभारंभ
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। आईएएमआर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने 7 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘सृजन’ का भव्य शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को मीडिया जगत की बारीकियों से परिचित कराना और उन्हें पत्रकारिता के बदलते परिवेश के लिए तैयार करना है।

कार्यक्रम के पहले दिन के मुख्य वक्ता ‘दैनिक अथाह’ के संपादक अशोक ओझा और ‘भारत समाचार’ के वरिष्ठ पत्रकार लोकेश राय रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के महत्व, चुनौतियों और अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी।

अशोक ओझा ने कहा, “आज के दौर में पत्रकारिता सिर्फ खबरें बताने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज का दर्पण है। एक सच्चा पत्रकार वह है जो बिना किसी पूर्वाग्रह के निष्पक्षता और सटीकता से तथ्यों को प्रस्तुत करे।” उन्होंने युवा पत्रकारों को यह भी सलाह दी कि वे अपने लेखन में भाषा की शुद्धता और तथ्यों की प्रमाणिकता पर विशेष ध्यान दें।
वहीं, वरिष्ठ पत्रकार लोकेश राय ने अपने पत्रकारिता के अनुभव साझा करते हुए कहा, “एक पत्रकार को हमेशा खोजी और जिज्ञासु होना चाहिए। सूचनाओं के इस महासागर में सही और गलत की पहचान करना एक पत्रकार का सबसे बड़ा धर्म है।” उन्होंने डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और सोशल मीडिया के उपयोग पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली टूल है, जिसका इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए।

आईएएमआर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. पी के वशिष्ठ ने दोनों वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इन दिग्गजों के मार्गदर्शन से हमारे विद्यार्थी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक मजबूत नींव रख पाएंगे। यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष सचिन गोस्वामी ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “‘सृजन’ कार्यक्रम हमारे नए विद्यार्थियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जो उन्हें पत्रकारिता के सिद्धांतों, नैतिकता और तकनीकी पहलुओं से अवगत कराएगा।”
यह 7 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम 6 अगस्त 2025 से शुरू होकर विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और व्यावहारिक सत्रों के साथ जारी रहेगा। इसमें पत्रकारिता जगत के कई और जाने-माने चेहरे भी शामिल होंगे, जो विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और अनुभव से लाभान्वित करेंगे।” इस अवसर पर विभाग की अन्य सदस्य श्रेया चतुवेर्दी, पूर्वी सक्सेना और विशाल वर्मा भी उपस्थित रहे।
