प्रताप विहार में बिना अनुमति बनाये गये अतिरिक्त तल का किया गया ध्वस्तीकरण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा दिये गये सख्त निदेर्शों के तहत प्रभारी प्रवर्तन जोन-04 के नेतृत्व में मंगलवार को भूखण्ड संख्या-02, आर्यनगर, मॉडल टाउन वेस्ट पर प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेट बैक आच्छादित करते हुए बेसमेन्ट का निर्माण प्रारम्भ किये जाने पर कारण बताओं नोटिस के प्रत्युत्तर में विकासकर्ता राजीव मित्तल व संजीव मित्तल कहा गया था कि उनके द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने पर शमन करा लिया जायेगा, परन्तु लगभग 08 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी निर्माण का शमन मानचित्र नही जमा कराया गया तथा स्वीकृत बेसमेन्ट, भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल के विपरीत स्थल पर तृतीय तल पर भी आंशिक निर्माण कर लिया गया है। इसलिए निर्माण पर प्रभावी रोक लगाये जाने हेतु निर्माण को सील किया गया।
निर्माणकर्ता तरुण शर्मा, अतुल शर्मा द्वारा भूखण्ड सं0-एम-46, नेहरुनगर-थर्ड, के भूतल पर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये स्थल पर कार्य प्रारम्भ किये जाने पर निर्माण को सील बन्द किया गया। निर्माणकर्ता सुखदेव शर्मा द्वारा भवन/भूखण्ड सं-एच-166, प्रताप विहार पर प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र (स्टील्ट + 3 तल तक) के विरुद्व स्थल पर पूर्व से बनाये गये अतिरिक्त तल को तोडकर अनुपयोगी बनाया गया। इसके अतिरिक्त सिलिंग/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-04 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति प्राप्त किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से किये गये निर्माण के विरूद्ध सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-04 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।
ग्राम कनावनी में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर चला प्राधिकरण का पीला पंजा

गाजियाबाद । अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशन चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-06 के नेतृत्व मे इंदिरापुरम योजना के अन्तर्गत खसरा संख्या-562, ग्राम कनावनी डूबक्षेत्र पुस्ता रोड़, इंदिरापुरम पर निर्माणकर्ता राजेन्द्र नागर द्वारा अवैध रूप से कराये गये निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अवैध निर्माणकतार्ओं द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के द्वारा नियन्त्रित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-06 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति प्राप्त किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से किये गये निर्माण के विरूद्ध सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-06 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।
