अथाह संवाददाता
नोएडा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने रविवार को नोएडा के ग्राम भंगेल, सालारपुर और गेझा का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों और शैक्षिक संस्थानों का गहन निरीक्षण किया। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष महेश चौहान सहित कई पार्टी पदाधिकारी और प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण की शुरूआत प्राथमिक विद्यालयों से हुई, जहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता, शिक्षण गुणवत्ता, संसाधनों की स्थिति और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, रुचियों और जरूरतों के बारे में जानकारी ली। विधायक ने मौके पर ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान किया जाए।

इसके बाद श्री सिंह ने भंगेल गांव में सड़क, नाली, सीवर और जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त सड़कों और जलभराव की समस्या को देखते हुए उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

सलारपुर क्षेत्र में उन्होंने पुराने बारात घर को तोड़कर नया भवन बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही नई सीवर और जल आपूर्ति लाइनों की स्थापना और पुलिया निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के आदेश भी दिए। उन्होंने एलिवेटेड रोड के नीचे हो रहे कार्यों को प्राथमिकता देने और सड़क निर्माण की गति बढ़ाने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में मेहरचंद लंबरदार, धर्मवीर त्यागी, विनोद त्यागी, अमित त्यागी, उज्ज्वल सिंह, संजय त्यागी, सहदेव गुरु जी, डॉ. अरुण त्यागी, एडवोकेट बृजेश, एडवोकेट संदीप, महेश अवाना, ओमवीर अवाना, भूपेश चौधरी, अतुल त्यागी समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी, प्राधिकरण अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
