20 हाईटेक चीता बाइकें शहर की सड़कों पर करेंगी गश्त, आपात स्थिति में मिलेगी मदद

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस ने अपराध नियंत्रण और आपातकालीन स्थितियों में तेज और प्रभावी कार्रवाई के लिए एक नई पहल शुरू की है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने सोमवार को चीता बाइक दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दस्ते को ट्रांस हिंडन और सिटी जोन में सक्रिय किया गया है। शुरूआती चरण में दोनों जोन में 10-10 बाइकों की तैनाती की गई है। कुल 20 हाई-स्पीड चीता बाइकें अब गाजियाबाद की सड़कों पर गश्त करेंगी।
कमिश्नर गौड़ ने बताया कि चीता बाइक फोर्स को विशेष रूप से डिजाइन और तकनीकी रूप से उन्नत किया गया है। इन बाइकों में हाई-विजिबिलिटी लाइट्स, लाउडस्पीकर और संचार उपकरण लगे हैं। इससे ये रात के समय भी आसानी से पहचानी जा सकेंगी। साथ ही, आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करने में भी ये कारगर होंगी।
इस दस्ते का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति या सड़क पर होने वाले अपराधों पर मिनटों में कार्रवाई करना है। चैन स्नेचिंग, झपटमारी, सड़क झगड़े या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर यह स्क्वॉड तेजी से कार्रवाई करेगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चीता बाइक पर सवार जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
इससे वे तंग गलियों, ट्रैफिक में फंसे इलाकों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी समय रहते पहुंच सकेंगे। कमिश्नर गौड़ ने कहा कि भविष्य में यह पहल और अधिक बाइकों और क्षेत्रों तक फैलाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे गाजियाबाद में अपराध दर में गिरावट आएगी। साथ ही जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
